Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pat Cummins SRH Captain IPL 2024 10 different captains in 12 seasons here is full list of SRH Captains

Pat Cummins SRH Captain IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद में क्यों नहीं टिकता कोई भी कप्तान? 12 सीजन में 10 को मिली है कमान

सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के लिए पैट कमिंस को अपना नया कप्तान नियुक्त कर दिया है। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से कप्तानी करने वाले पैट कमिंस 10वें खिलाड़ी बनने जा रहे हैं।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 4 March 2024 09:55 AM
share Share

Indian Premier League (IPL) 2024 के आगाज से कुछ दिन पहले ही सनराइजर्स हैदराबाद ने ऐलान कर दिया है कि इस सीजन में टीम की कमान ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस संभालेंगे। पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम थे। एडेन मार्करम की कप्तानी में साउथ अफ्रीका20 में सनराइजर्स हैदराबाद की सिस्टर फ्रेंचाइजी टीम सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने दो बार खिताब जीता है। पैट कमिंस को आईपीएल 2024 से पहले हुए मिनी ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा था। इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि कमिंस को ही आने वाले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद का कप्तान बनाया जाएगा। सनराइजर्स हैदराबाद ऐसी फ्रेंचाइजी टीम है, जिसका कप्तान कभी ज्यादा सीजन तक टिक नहीं पाता है। सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2013 में अपना पहला सीजन खेला था और तब टीम के कप्तान कुमार संगकारा थे। संगाकारा की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद ने पांच मैच जीते थे और चार मैच में हार का सामना किया था। बीच सीजन में ही उनकी जगह कैमरोन वाइट को टीम की कमान सौंप दी गई।

वेस्टइंडीज को अपनी कप्तानी में दो बार टी20 वर्ल्ड कप जिताने वाले सैमी 2014 में कुछ मैचों में कप्तानी की और उस साल टीम प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पाई और छठे नंबर पर रही थी। इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर को टीम का कप्तान बनाया। वॉर्नर ने 2015, 2016, 2017, 2020 और 2021 आईपीएल के मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी की थी। 2016 में तो वॉर्नर की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद ने इकलौता आईपीएल खिताब भी अपने नाम किया था। वॉर्नर ने कुल 67 मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी की और इस दौरान 35 मैचों में टीम को जीत भी दिलाई।

2018 में केन विलियमसन को वॉर्नर की जगह कप्तान बनाया गया था। केन विलियमसन ने 2018, 2019, 2021 और 2022 के बीच सनराइजर्स हैदराबाद की 46 मैचों में अगुवाई की, जिसमें से 22 मैचों में टीम को जीत मिली। 2019 से 2021 के बीच भुवनेश्वर कुमार ने भी सनराइजर्स हैदराबाद टीम की कमान संभाली है। 2021 में मनीष पांडे ने कुछ मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी की, जबकि 2023 एडेन मार्करम टीम के कप्तान बने थे और अब पैट कमिंस टीम के नए कप्तान बन गए हैं।

ये भी पढ़े:क्या PAK क्रिकेटर इफ्तिखार अहमद को मिला अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग जश्न का न्योता? शहनवाज दहानी का TWEET वायरल
ये भी पढ़े:राधा यादव की यूट्यूब हिस्ट्री में जेमिमा रोड्रिगेज को मिले विराट कोहली के स्पेशल वीडियो, सरेआम पूछ डाली वजह- VIDEO

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें