Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़nz vs ind 1st test match at wellington india vs new zealand Kyle Jamieson reaction on virat kohli wicket watch here

NZ vs IND 1st Test Match: काइल जेमीसन ने बताया कैसे उन्होंने विराट कोहली को आउट करने का प्लान बनाया

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व मैदान पर खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने पांच विकेट पर 122 रन बनाए हैं। कप्तान...

NZ vs IND 1st Test Match: काइल जेमीसन ने बताया कैसे उन्होंने विराट कोहली को आउट करने का प्लान बनाया
Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, वेलिंगटनFri, 21 Feb 2020 02:52 PM
हमें फॉलो करें

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व मैदान पर खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने पांच विकेट पर 122 रन बनाए हैं। कप्तान विराट कोहली पहली पारी में महज 2 रन बनाकर टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर रहे कीवी तेज गेंदबाज काइल जेमीसन का शिकार बने। विराट खराब शॉट खेल बैठे और स्लिप में रोस टेलर ने उनका कैच लपका। जेमीसन का मानना है कि पिछले कुछ सप्ताह उनके लिए किसी ख्वाब से कम नहीं हैं।

'पिछले कुछ सप्ताह सपने जैसे रहे हैं'

जेमीसन ने टेस्ट में डेब्यू करने से पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी जबर्दस्त गेंदबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया था। मैच के पहले दिन टीम इंडिया के पांच में से तीन विकेट जेमीसन के ही खाते में गए। उन्होंने विराट के अलावा चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी का विकेट लिया। छह फुट आठ इंच लंबे इस गेंदबाज ने कहा, 'मुझे यकीन नहीं हो रहा। पिछले कुछ सप्ताह सपने जैसे रहे हैं। मैं अपने और टीम के लिए बहुत खुश हूं।' उन्होंने कहा, 'कोहली बेहतरीन बल्लेबाज हैं और भारत के लिए महत्वपूर्ण भी। उसका विकेट लेना बड़ी उपलब्धि थी। शुरुआत में ही दो विकेट लेना काफी खास था।'

जानिए क्यों बाकी तेज गेंदबाजों से अलग हैं जेमीसन

उनकी गेंदों को मिलने वाला एक्स्ट्रा बाउंस उनकी ताकत रहा है। उन्होंने कहा, 'मैं आसानी से चीजें करने में विश्वास रखता हूं। मेरा काम उन्हें खेलने पर मजबूर करना है और एक्स्ट्रा बाउंस उन्हें आगे लाता है। स्पीड, बाउंस और स्विंग से काफी मदद मिल रही है जिससे मेरा काम आसान हो गया।' लंबे कद के कारण वो दूसरे सीम गेंदबाजों की तुलना में ज्यादा अच्छे से गेंद डाल पाते हैं जिस पर उन्होंने पुजारा और हनुमा विहारी हो आउट किया। उन्होंने कहा, 'अपने कद की वजह से मैं फुल लेंथ डाल सकता हूं। इससे बल्लेबाजों को फ्रंटफुट पर आना ही पड़ता है।'

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें