Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Kevin Pietersen Big Statement on World Cup 2023 final it was the misfortune of India that Ind vs Aus

वर्ल्ड कप 2023 फाइनल को लेकर केविन पीटरसन कह गए बड़ी बात, भारत का दुर्भाग्य था कि....

भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप फाइनल से पहले अपने सभी मैच जीते थे, लेकिन अहमदाबाद में खेले गए खिताबी मुकाबले में वह कम स्कोर पर आउट हो गई तथा ऑस्ट्रेलिया 6 विकेट से जीत दर्ज करके चैंपियन बना।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, जम्मूThu, 30 Nov 2023 06:19 AM
share Share
Follow Us on

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने कहा कि वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम से सामना होने के कारण भारतीय टीम काफी दबाव में थी, जिससे वह आखिर में यह मुकाबला हार गई। लीजेंड्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने के लिए आये पीटरसन ने कहा,'दुर्भाग्य से जब आप ऑस्ट्रेलिया का सामना करते हैं, जैसा कि मैंने अपने करियर में कई बार किया है, तो काम आसान नहीं होता। ऑस्ट्रेलिया मजबूत प्रतिद्वंदी है तथा उनके पास फाइनल मे पासा पलटने और अपने अनुकूल परिणाम हासिल करने की क्षमता है।'

भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप फाइनल से पहले अपने सभी मैच जीते थे लेकिन अहमदाबाद में खेले गए खिताबी मुकाबले में वह पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रन पर आउट हो गई तथा ऑस्ट्रेलिया 6 विकेट से जीत दर्ज करके चैंपियन बना। 

उन्होंने कहा,'ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी बेहद प्रतिस्पर्धी होते हैं और यह भारत का दुर्भाग्य था कि ऑस्ट्रेलिया ने बेहतरीन फील्डिंग और शानदार गेंदबाजी की। इसके बाद जब वे बल्लेबाजी करने के लिए उतरे तो 230 या 240 का लक्ष्य पर्याप्त नहीं था।'

पीटरसन ने वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के प्रदर्शन को खौफनाक करार दिया और कहा कि किसी ने भी नहीं सोचा था कि उनकी टीम फाइनल में नहीं पहुंचेगी।

उन्होंने कहा, 'भारत जब टूर्नामेंट से पहले इंग्लैंड के खिलाफ गुवाहाटी में खेल रहा था तो मैंने कहा था कि यह दोनों टीम फाइनल में पहुंचेंगी। इंग्लैंड ने जिस तरह का प्रदर्शन किया, उसकी किसी को उम्मीद नहीं थी।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें