Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL Wala Rule hai kya KL Rahul asked Rohit Sharma if the DRS could be used for wides as well during India vs Sri lanka 1st ODI

IPL वाला रूल है क्या...वाइड के रिव्यू को लेकर केएल राहुल ने रोहित शर्मा से पूछा सवाल

वाइड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में रिव्यू लेने का कोई प्रावधान नहीं है। ऐसे में केएल राहुल ने रोहित शर्मा से पूछा है कि IPL वाला रूल है क्या? क्योंकि आईपीएल में आप वाइड और नो बॉल को रिव्यू कर सकते हो। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 2 Aug 2024 04:14 PM
share Share
Follow Us on

भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो में तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। मेजबान श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। हालांकि, दबदबा भारतीय टीम ने बनाया हुआ है, क्योंकि श्रीलंका की टीम के बल्लेबाज रनों के लिए संघर्ष करते नजर आ रहे हैं, लेकिन इसी मैच में एक ऐसा वाकया सामने आया, जब भारतीय खिलाड़ियों ने आईपीएल के नियमों का जिक्र किया, क्योंकि अंपायर ने गेंद को वाइड दे दिया था, लेकिन भारतीय खिलाड़ी आश्वस्त थे कि गेंद वाइड नहीं है। हालांकि, रिव्यू लिया नहीं गया। 

दरअसल, श्रीलंका की पारी का 14वां ओवर प्रगति पर था। शिवम दुबे गेंदबाजी करा रहे थे। उनको पहली गेंद पर विकेट मिल गया था। हालांकि, चौथी गेंद थोड़ी सी लेग साइड पर गई और गेंद का संपर्क थाई पैड से हुआ। केएल राहुल ने कैच पकड़ा। निश्चित तौर पर एक आवाज आई थी, लेकिन अंपायर ने कोई इशारा नहीं किया। शिवम दुबे को लगा था कि बल्ले और गेंद का संपर्क हुआ है, लेकिन केएल राहुल जानते थे कि बल्ला और गेंद का संपर्क तो नहीं हुआ, लेकिन उनके शरीर का संपर्क गेंद से जरूर हुआ है। इस पर जल्द ही एक मिनी कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई और केएल ने पूछा कि IPL वाला रूल है क्या?  

जब विकेटकीपर और गेंदबाज को लगा कि कुछ संपर्क हुआ तो कप्तान रोहित शर्मा भी पास में आ गए और केएल राहुल ने कप्तान से पूछा कि आईपीएल वाला नियम है क्या? केएल राहुल जानते थे कि गेंद का कहीं न कहीं संपर्क हुआ तो वह कम से कम वाइड के लिए रिव्यू कर सकते हैं। हालांकि, वाइड को रिव्यू करने का सिर्फ आईपीएल में ही नियम है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ये नियम लागू नहीं होता है। अगर वे रिव्यू भी लेते तो भी गेंद वाइड रहती और रिव्यू भी गंवा देते, क्योंकि रिव्यू तभी बच सकता है, जब गेंद और बल्ले का संपर्क हुआ हो, लेकिन यहां ऐसा नहीं हुआ था।  
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें