Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ind vs wi if india winning the match does not matter i take wickets or not says jasprit bumrah india vs west indies test series 2019

IND vs WI: जानिए कौन सी स्थिति में बुमराह को विकेट नहीं लेने में भी परेशानी नजर नहीं आती

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कम ही समय में टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है। वो मानते हैं कि उनके टेस्ट करियर का आगाज तो शानदार रहा है लेकिन अभी भी बहुत कुछ सीखना बाकी है।...

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, किंग्सटनMon, 2 Sep 2019 12:09 PM
share Share

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कम ही समय में टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है। वो मानते हैं कि उनके टेस्ट करियर का आगाज तो शानदार रहा है लेकिन अभी भी बहुत कुछ सीखना बाकी है। वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की सीरीज के जारी दूसरे टेस्ट की पहली पारी में बुमराह ने छह विकेट झटके थे, जिसमें एक हैट्रिक भी शामिल थी। इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी के साथ गेंदबाजी से लेकर उन्होंने बताया कि कब विकेट नहीं लेना भी उनके लिए कोई परेशानी की बात नहीं है।

बुमराह ने कहा है कि उनके टेस्ट करियर की शुरुआत काफी अच्छी हुई है, लेकिन अभी भी उन्हें काफी कुछ सीखना बाकी है। बुमराह ने सबीना पार्क में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन (शनिवार को) हैट्रिक ली थी और विंडीज को पहली पारी में 117 रनों पर ढेर करने में अहम योगदान दिया। पहली पारी में बुमराह ने कुल छह विकेट लिए थे। दूसरी पारी में अभी उन्हें अपना खाता खोलना बाकी है।

PAK क्रिकेटर फखर जमां का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ HACK, कुछ ऐसी पोस्ट हुईं शेयर

Ganesh Chaturthi 2019: सचिन से लेकर सहवाग तक जानिए किसने दी कैसे बधाई

मैच के तीसरे दिन रविवार का खेल खत्म होने के बाद बुमराह ने कहा, 'अगर हम मैच जीत जाते हैं और मुझे विकेट नहीं मिलते हैं तो मुझे कोई परेशानी नहीं होगी। मेरा उद्देश्य टीम की सफलता में योगदान देना है, मैं विकेट लेकर, दबाव बनाकर, जिस तरह से भी हो सकेगा अपना योगदान दूंगा। मैं इसी तरह आगे बढ़ता हूं।'

'टेस्ट करियर की शुरुआत अच्छी रही'

बुमराह ने अभी तक सिर्फ 12 टेस्ट मैच खेले हैं और 61 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने कहा, 'मैंने अभी सिर्फ 11-12 मैच खेले हैं। मैं काफी कुछ सीख रहा हूं और आने वाले दिनों में मुझे काफी कुछ सीखना बाकी है। मुझे भारत में मैच खेलने हैं।' टेस्ट में भारत के लिए हैट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने बुमराह ने कहा, 'मुझे टेस्ट करियर की शुरुआत अच्छी मिली है, लेकिन मैं जितना अनुभव ले सकता हूं, लेकर रहूंगा और अपने ऊपर काम करूंगा जो मुझे बेहतर करने में मेरी मदद करेगा।'

इशांत और शमी के साथ गेंदबाजी को लेकर ऐसा बोले बुमराह

अभी तक इस सीरीज में 12 विकेट ले चुके बुमराह ने कहा, 'मैंने इंग्लैंड में काफी क्रिकेट खेली है। वहां हमने ड्यूक गेंद से गेंदबाजी की है। ड्यूक गेंद से काफी मूवमेंट मिलता है तो आपका आउट स्विंग या इन स्विंग करने में काफी आत्मविश्वास बढ़ता है। उस अनुभव से मुझे मदद मिली है।' इसके अलावा बुमराह ने शमी और इशांत के साथ गेंदबाजी करने को लेकर कहा, 'इशांत हम सबसे काफी ज्यादा क्रिकेट खेल चुके हैं और शमी मुझसे ज्यादा क्रिकेट खेल चुके हैं, तो मैं कोशिश करता हूं कि उनसे सवाल पूछते रहूं।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें