Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs Western Australia Amazing comeback by R Ashwin and Harshal Patel India stopped Western Australia for 168 runs

आर अश्विन और हर्षल पटेल का कमाल, भारत ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को 168 रनों पर रोका

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने जिस तरह से टीम इंडिया के खिलाफ शुरुआती ओवरों में गेंदबाजी की थी, एक समय ऐसा लग रहा था कि स्कोर कम से कम 180 तो पहुंचेगा, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने बढ़िया कमबैक किया।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 13 Oct 2022 01:19 PM
share Share
Follow Us on

भारत और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के बीच वाका की पिच पर दूसरा वॉर्म-अप मैच खेला जा रहा है। भारत को पहले गेंदबाजी का मौका मिला और पहले छह ओवरों में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने महज एक विकेट पर 54 रन ठोक डाले थे। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की इस शुरुआत के बाद ऐसा लग रहा था कि भारतीय गेंदबाजों का आज दिन नहीं है और कम से कम 190 से ऊपर का टारगेट तो टीम इंडिया को मिलेगा ही। आर अश्विन और हर्षल पटेल ने हालांकि टीम को संकट से निकाला। खासकर आर अश्विन ने जिन्होंने 17वें ओवर में महज दो रन देकर तीन विकेट निकाले।

इस ओवर से पहले हालांकि अश्विन की भी जमकर पिटाई हुई थी। अक्षर पटेल के खाते में भले ही विकेट नहीं आया, लेकिन उन्होंने तीन ओवर में 22 रन ही खर्चे। वहीं हर्षल पटेल ने पहले मैच में पिटाई के बाद दमदार वापसी की। हर्षल ने पिछले वॉर्म-अप मैच में 49 रन लुटाए थे, लेकिन इस मैच में चार ओवर में 27 रन देकर दो विकेट निकाले।

अर्शदीप सिंह ने तीन ओवर फेंके और 25 रन खर्चकर एक विकेट निकाला। अश्विन और हर्षल की गेंदबाजी टीम इंडिया के लिए काफी बड़ा पॉजिटिव प्वॉइंट रहा। हार्दिक पांड्या ने भी दो ओवर किए और इस दौरान 17 रन खर्चे, जबकि दीपक हुड्डा ने अपने दो ओवर में 22 रन लुटा डाले। 10 ओवर में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 78 था, लेकिन 20 ओवर में टीम आठ विकेट पर 168 रन ही बना पाई। टीम इंडिया को जीत के लिए 169 रन बनाने होंगे।

ये भी पढ़ें:PAK vs BAN: बाबर आजम ने ध्वस्त किया विराट कोहली का एक और बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले एशियाई बल्लेबाज
ये भी पढ़ें:मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज या ना ही शार्दुल ठाकुर, वसीम अकरम ने बताया किसे चुनते जसप्रीत बुमराह का रिप्लेसमेंट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें