Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs ENG Ben Stokes Reveals what will be the main target of England in Dharamsala Test I Look at it completely different angles

सीरीज गंवाना नाकामी नहीं बल्कि...बेन स्टोक्स ने बताया धर्मशाला में क्या होगा इंग्लैंड का मेन टारगेट?

IND vs ENG Dharamsala Test: कप्तान बेन स्टोक्स भारत के हाथों टेस्ट सीरीज गंवाने के बावजूद ज्यादा चिंतित नहीं हैं। स्टोक्स ने इसे अलग तरह से देख रहे हैं। आखिरी टेस्ट धर्मशाला में खेला जाना है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 6 March 2024 05:49 PM
share Share

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच गुरुवार से धर्मशाला के मैदान पर खेला जाएगा। भारत सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना चुका है। इंग्लैंड को सिर्फ पहले टेस्ट में जीत नसीब हुई थी। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स भारत के हाथों सीरीज गंवाने के बावजूद ज्यादा चिंतित नहीं हैं। वह इसे सकारात्मक नजरिए से देख रहे हैं। उनका कहना है कि इंग्लैंड भले ही सीरीज हार गया लेकिन बतौर टीम काफी प्रोग्रेस हुई है। उन्होंने साथ ही बताया कि धर्मशाला में इंग्लैंड का मेन टारगेट क्या होगा?

स्टोक्स की ख्वाहिश है कि इंग्लैंड आखिरी टेस्ट में जीत हासिल करे ताकि सीरीज में हार का अंतर कम हो सके। उन्होंने मैच से पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''इस वक्त सीरीज 3-1 पर है। आप सोचते हैं कि यह सफलता नहीं बल्कि नाकामी है। लेकिन मैं इसे अलग एंगल से देखता हूं। मुझे लगता है कि हमने एक टीम के रूप में प्रगति की है, भले ही नतीजे वो नहीं आए, जो हम चाहते थे। 3-1 या 4-1 की तुलना में 3-2 सुनना ज्यादा बेहतर रहेगा। हम धर्मशाला में 3-2 हासिल करने की कोशिश करेंगे।''

भारत ने साल 2012 के बाद से घर पर कोई टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई है। भारतीय टीम ने तब से लगातार 17 टेस्ट सीरीज जीती हैं। वहीं, स्टोक्स ने 2022 में इंग्लैंड का टेस्ट कप्तान बनने के बाद पहली बार सीरीज हार झेली है। स्टोक्स ने कहा कि इंग्लैंड ने भारत दौरे पर आने वाली अन्य टीमों की तुलना में उतनी आसानी से शिकस्त का सामना नहीं किया। उन्होंने कहा, ''आप बस इतना कर सकते हैं कि नेट्स में पसीना बहाएं क्योंकि वहीं आप बेहतर होते हैं। यहां आने वाली कई टीमों के विपरीत हमने डटकर मुकाबला किया।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें