भारत और न्यूजीलैंड के बीच बादशाहत की जंग जारी, टीम इंडिया से फिर छिना नंबर 1 का ताज
वर्ल्डकप 2023 के लिए भारत, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान समेत कुल 7 टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है। वहीं आखिरी टीम के लिए श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच टक्कर होगी।
न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को तीसरे और निर्णायक वनडे में दो विकेट से हराकर ना सिर्फ 2-1 से सीरीज को अपने नाम किया, बल्कि वर्ल्ड कप 2023 सुपर लीग में भारत से नंबर 1 का ताज भी छीना। भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप सुपर लीग की प्वाइंट्स टेबल में बादशाहत की जंग जारी है। रोहित शर्मा की टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरा वनडे जीतकर पहला स्थान हासिल किया था, मगर न्यूजीलैंड एक बार फिर नंबर 1 पर पहुंच गया है। बात दोनों टीमों की प्वाइंट्स की करें तो न्यूजीलैंड 150 प्वाइंट्स के साथ टॉप पर है, वहीं भारत 149 अंक के साथ दूसरे पायदान पर है। भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का आखिरी मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। अगर भारत यह मैच जीतकर मेहमानों का सूपड़ा साफ करता है तो टीम इंडिया एक बार फिर सुपर लीग प्वाइंट्स टेबल में अपनी बादशाहत कायम कर लेगा। वहीं न्यूजीलैंड से सीरीज हारने के बाद पाकिस्तान 130 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है।
वर्ल्डकप 2023 के लिए भारत, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान समेत कुल 7 टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है। वहीं आखिरी टीम के लिए श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच टक्कर होगी। बात प्वाइंट्स टेबल की अन्य टीमों की करें तो इंग्लैंड 125 अंकों के साथ चौथे, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश 120 प्वॉइंट्स के साथ क्रमश: पांचवे व छटे स्थान पर हैं। इस सूची में अफगानिस्तान 115 प्वाइंट्स के साथ 7वें पायदान पर हैं। वहीं वेस्टइंडीज (88), श्रीलंका (77) और साउथ अफ्रीका (59) क्रमश: 8वें, 9वें और 11वें पायदान पर हैं।
क्या है वर्ल्ड कप सुपर लीग
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग का यह पहला संस्करण है। इस लीग के जरिए भारत के अलावा 7 अन्य टीम वर्ल्ड कप 2022 के लिए डायरेक्ट क्वालीफाई करेंगी। बाकी बची दो टीमों का चयन वर्ल्ड कप क्वालीफायर के जरिए किए जाएंगे। सुपर लीग में कुल 13 टीमें हिस्सा ले रही हैं। हर टीम को 4 घर में और 4 बाहर यानि कि कुल 8 सीरीज खेलने का मौका मिलेगा। हर सीरीज में कुल 3 मैच होंगे। जीतने वाली टीम को 10 अंक मिलेंगे, तो टाई/परिणाम नहीं निकले पर 5 अंक मिलेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।