T20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड को वर्ल्ड चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले आदिल राशिद क्या उतरेंगे IPL ऑक्शन में? जानें क्या दिया जवाब
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आदिल राशिद ने अपनी गेंदबाजी से धमाल मचा डाला और इस स्पिनर ने इंग्लैंड को वर्ल्ड चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया। आदिल अब आईपीएल ऑक्शन में उतरना चाहते हैं।
इंग्लैंड के स्टार स्पिनर आदिल राशिद ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में शानदार प्रदर्शन किया, खासकर सेमीफाइनल में भारत और फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ। इंग्लैंड को टी20 वर्ल्ड कप जिताने में इस गेंदबाज ने अहम भूमिका निभाई और अब यह स्टार क्रिकेटर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ऑक्शन के लिए कमर कस रहा है। 23 दिसंबर को आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन होना है। आदिल राशिद ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से विराट कोहली और बाबर आजम जैसे स्टार बल्लेबाजों को परेशान किया है, ऐसे में कई फ्रेंचाइजी टीमों की नजर इस गेंदबाज पर जरूर होगी।
राशिद ने भारत के खिलाफ सेमीफाइनल और पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में यादगार प्रदर्शन किया। उन्होंने इन मैचों में सूर्यकुमार यादव और बाबर आजम जैसे अहम बल्लेबाजों के विकेट चटकाए। वह इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स की ओर से खेल चुके हैं। राशिद ने रविवार को वर्ल्ड कप फाइनल के बाद कहा, 'हां, मैं इस बार आईपीएल की नीलामी में अपना नाम शामिल करूंगा।'
यह पूछे जाने पर कि क्या उनकी किसी टीम के साथ बातचीत चल रही है, उन्होंने ना में जवाब दिया। राशिद ने पूरे टूर्नामेंट में छह मैचों में सिर्फ चार विकेट लिए लेकिन उन्होंने हर मैच में अपने कोटे के चार ओवर की गेंदबाजी की और इस दौरान सिर्फ 6.12 के इकॉनमी रेट से रन दिए। राशिद ने इस दौरान काफी धीमी गति से गेंदबाजी की जिससे वह भारत के ईडन गार्डन, चेपॉक और उप्पल (हैदराबाद) जैसे बड़े मैदानों में काफी कारगर साबित हो सकते है।
राशिद ने कहा कि उन्होंने बाबर जैसे बल्लेबाज को चकमा देने के लिए अपनी गति को कम करने के साथ 'फ्लाइटेड गेंद' डालने पर जोर दिया। उन्होंने कहा, 'बाबर को मैंने गुगली गेंद पर फंसाया। मुझे नहीं पता कि मैच का रुख यहीं से पलटा या नहीं लेकिन पिच से मुझे मदद मिल रही थी और मेरी गेंद टर्न हो रही थी। शादाब खान और लियाम लिविंगस्टोन के बारे (कम स्पिन) में मुझे नहीं पता।' उन्होंने कहा, 'मैं धीमी गति से गेंदबाजी कर रहा था और गेंद काफी लेग स्पिन हो रही थी। आम तौर पर मैं थोड़ी तेज गेंदबाजी करता हूं। यहां के लिए यही मेरा प्लान अलग था और मैंने उस पर अमल किया।' राशिद ने कहा, 'शादाब और लियाम थोड़ी तेज गति से गेंदबाजी करते हैं। हर किसी का अपना तरीका है। मेरे लिए धीमी गेंदबाजी अच्छी रही।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।