Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Dinesh Karthik hilariously trolls Hardik Pandya over throwback photo says looked like someone spit on your hair after eating tobacco watch funny video

दिनेश कार्तिक ने उड़ाया हार्दिक पांड्या की पुरानी PIC का मजाक, बोले- ऐसा लग रहा है तंबाकू खाकर...

विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने हाल ही में हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या के साथ लाइव इंस्टाग्राम सेशन में कई मजेदार बातें कीं। इस चैट सेशन में हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2020 के आयोजन और कॉफी...

Mridula Bhardwaj लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 27 April 2020 07:51 AM
share Share

विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने हाल ही में हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या के साथ लाइव इंस्टाग्राम सेशन में कई मजेदार बातें कीं। इस चैट सेशन में हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2020 के आयोजन और कॉफी विद करण जैसे विवाद को लेकर भी खुलकर बात की। इन सबके साथ कार्तिक ने हार्दिक की बचपन की फोटो देखकर उनका जमकर मजाक भी बनाया। कोरोना वायरस की वजह से सभी स्पोर्ट्स इवेंट्स पर ब्रेक लगा हुआ है। ऐसे में क्रिकेटर्स सोशल मीडिया के जरिये एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं और फैन्स का मनोरंजन भी कर रहे हैं।

कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल 2020 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया जा चुका है। दिनेश कार्तिक के साथ बातचीत में हार्दिक ने बिना दर्शकों के आईपीएल का आयोजन करने की वकालत की। हार्दिक के इस सलाह पर उनके भाई क्रुणाल पांड्या भी सहमत नजर आए। इन सब बातचीत के बीच क्रुणाल पांड्या ने हार्दिक की एक पुरानी तस्वीर दिखाई, जिस पर दिनेश कार्तिक ने उन्हें ट्रोल कर दिया। 

चार IPL खिताब जीतने के बाद भी रोहित शर्मा को है इस बात का अफसोस, बताया अपना सबसे बड़ा लक्ष्य

हार्दिक पांड्या की यह तस्वीर तब की है, जब वह 13 साल के थे। क्रुणाल पांड्या ने इंस्टाग्राम लाइव चैट सेशन में अचानक से हार्दिक की तस्वीर दिखाई, जिसमें उनके बाल रंगे हुए नजर आ रहे हैं। कार्तिक यह तस्वीर देखकर खुद को रोक नहीं पाए। 

जीवा-माही की फरमाइश पूरी करने पर साक्षी को याद आई 'नानी', मजाकिया अंदाज में शेयर किया दर्द

दिनेश कार्तिक इस तस्वीर को देखकर लगातार हंसते रहे और बोले, ऐसा लग रहा है थोड़ा तंबाकू खाकर थूक दिया तुम पर... कार्तिक के इस कमेंट पर तीनों खिलाड़ी बुरी तरह से हंसने लगे।

हार्दिक और क्रुणाल आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हैं तो वहीं दिनेश कार्तिक कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान हैं। बंद दरवाजों में आईपीएल करवाने की सलाह को हार्दिक पांड्या ने स्मार्ट विकल्प बताया। उन्होंने कहा, ''यह बिलकुल अलग होगा। हम भीड़ के सामने खेलने के आदी हैं। इससे कंपीटिशन की भावना आती है। मैंने रणजी ट्रॉफी में बिना दर्शकों के भी खेला है। यह एक अलग एहसास  है। ईमानदारी से कहूं तो बंद दरवाजों के पीछे आईपीएल हो सकता है। यह एक स्मार्ट ऑप्शन होगा। कम से कम लोग घर में तो एंटरटेन होंगे।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें