एमएस धोनी या रुतुराज गायकवाड़...कौन है दीपक चाहर का कप्तान? जानिए क्या है उनका जवाब
एमएस धोनी या फिर रुतुराज गायकवाड़...गेंदबाजी करते समय दीपक चाहर किसकी ओर देखते हैं? ये सवाल सुनील गावस्कर ने दीपक चाहर से पूछा तो उन्होंने कहा कि मैं पहले धोनी की ओर देखता हूं और फिर रुतुराज की ओर।
चेन्नई सुपर किंग्स यानी सीएसके ने मंगलवार को आईपीएल 2024 में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की। सीएसके ने गुजरात टाइटन्स को चेन्नई के मैदान पर मात दी। रनों कि लिहाज से गुजरात टाइटन्स की ये आईपीएल की अपनी सबसे बड़ी हार थी। चेन्नई ने इस मैच को 63 रनों के अंतर से जीता। इस मुकाबले के बाद जब दीपक चाहर से सुनील गावस्कर ने पूछा कि आप मदद या फिर निर्देश के लिए किसकी ओर देखते हैं तो इसका जवाब तेज गेंदबाज ने अपने अंदाज में दिया।
सीएसके ने 207 रन बनाए थे, जिसके जवाब में जीटी 143 रन बना पाई। चेन्नई के लिए शिवम दुबे ने अर्धशतक जड़ा, जबकि ओपनर रचिन रविंद्र और कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने 46-46 रनों की पारी खेली। वहीं, दो-दो विकेट दीपक चाहर, मुस्तफिजुर रहमान और तुषार देशपांडे को मिले। गुजरात की ओर से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। 37 रन साई सुदर्शन ने बनाए, लेकिन अन्य कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया, जो हार का कारण रहा।
ये भी पढ़ेंः गुजरात टाइटन्स पर आग की तरह बरसने वाले शिवम दुबे बोले- CSK फ्रेंचाइजी बाकी सभी से अलग है
जियोसिनेमा पर सुनील गावस्कर ने दीपक चाहर से बात की। दीपक चाहर ने अपनी गेंदबाजी को लेकर बताया, "जब से मैं खेल रहा हूं, मैं पावरप्ले में 3 ओवर गेंदबाजी कर रहा हूं, मैं इसका आदी हूं, बस नए नियमों के साथ यथासंभव अच्छी गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहा हूं।" आईपीएल 2024 में नया नियम ये है कि एक ओवर में दो बाउंसर किए जा सकते हैं। दीपक भी इससे खुश हैं, क्योंकि गेंदबाज को नहीं पता होता कि कब बाउंसर आ सकता है।
उन्होंने बताया, "पहले, यदि आप पहली 2-3 गेंदों में बाउंसर फेंकते थे, तो बल्लेबाज हमेशा फुल-लेंथ गेंद के लिए तैयार रहते थे, लेकिन एक ओवर में दो बाउंसर की अनुमति वाले इस नए नियम से सभी तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। हमेशा उछाल रहता है, लेकिन इस समय बहुत अधिक ओस नहीं है। ऐसी परिस्थितियों में गेंद ग्रिप करती है और उछलती है।" गावस्कर ने आगे कप्तानी को लेकर बात की, क्योंकि अब धोनी नहीं, रुतुराज गायकवाड़ कप्तान हैं।
सुनील गावस्कर ने इसी क्रम में दीपक चाहर से पूछा कि आप गेंदबाजी करते हुए किसकी मदद या निर्देश लेते हैं? इस पर चाहर ने कहा, "मुझे इन दिनों (निर्देशों के लिए) माही भाई (एमएस धोनी) और रुतुराज - दोनों को देखने का मौका मिला। मैं भ्रमित हो जाता हूं कि कहां देखूं, माही भाई या रुतुराज, लेकिन रुतुराज अच्छी कप्तानी कर रहे हैं।" धोनी ने आईपीएल 2024 से ठीक पहले कप्तानी की बागडोर रुतुराज गायकवाड़ को सौंप दी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।