Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ben Stokes gives the definition of Bazball After being beaten by Team India Says in my opinion its wanting to be a better player

टीम इंडिया से पिटने के बाद बेन स्टोक्स ने बताई 'बैजबॉल' की परिभाषा, बोले- मेरी नजर में इसका...

Ben Stokes on Bazball: इंग्लैंड को भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में करारी हार का सामना करना पड़ा। सीरीज समाप्त होने के बाद कप्तान बेन स्टोक्स ने 'बैजबॉल' की परिभाषा बताई।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 9 March 2024 03:34 PM
share Share

इंग्लैंड के बैजबॉल की भारत में हवा निकल गई। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 4-1 से जीती। भारत ने शनिवार को पांचवें मैच में पारी और 64 रन से विजयी परचम फहराया। इंडिया सीरीज से पहले बैजबॉल की काफी तारीफ हो रही थी। दरअसल, साल 2022 में बेन स्टोक्स के कप्तान और ब्रेंडन मैक्कलम के इंग्लैंड का हेड कोच बनने के बाद बैजबॉल चर्चा में आया। इंग्लैंड की टीम ने इस फॉर्मूले के तहत आक्रामक अंदाज में टेस्ट क्रिकेट खेला और सफलता के झंडे गाड़े। बैजबॉल, मैक्कलम के निकनेम बैज के संग बॉल शब्द को जोड़कर बना है।

स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड ने पहली बार टेस्ट सीरीज गंवाई है। टीम इंडिया से पिटने के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने बैजबॉल की अपनी परिभाषा बताई है। स्टोक्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''बैजबॉल नाम मीडिया ने दिया है। हर कोई कहता है कि यह क्या है?। मेरी नजर में इसका मकसद एक बेहतर खिलाड़ी बनाना है। हार और असफलता के बावजूद उम्मीद है कि बैजबॉल लोगों को बेहतर खिलाड़ी बनने और हम जो हैं, उससे भी बेहतर बनने के लिए प्रेरित करेगा। मुझे लगता है कि हमने बहुत सी चीजें सही की हैं।''

इंग्लैंड के कप्तान ने भारत की सराहना की, जिसने हैदराबाद में पहला टेस्ट गंवाने के बाद जोरदार वापसी करते हुए लगातार चार मैच जीते। स्टोक्स ने कहा, ''भारतीय टीम ने एक अहम काम किया है। वो उन चीजों के प्रति सच्चा रही, जो  उन्हें सफल बनाती हैं। हमने ऐसा किया लेकिन जैसा हम चाहते थे, वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाए। जब भी हम गेंद या बल्ले से किसी भी तरह की लय हासिल करने में कामयाब रहे तो भारत ने हम पर दबाव डाला और पछाड़ा दिया। उसी से पहले टेस्ट के बाद जीत और हार हुई।"

स्टोक्स ने साथ ही आगाह किया कि इंग्लैंड भले सीरीज हार गया लेकिन उसे खारिज करना जल्दबाजी है। उन्होंने कहा, ''इंडिया सीरीज से उस चीज पर कोई असर नहीं पड़ना चाहिए जो हम दौरे से पहले हासिल करने में सफलब रहे। यह पहली बार है, खासकर पिछले चार मैचों में टीम इंडिया पूरे समय काफी हद तक हावी रही। हम इसे एक बेहतर टीम बनने और बेहतर खिलाड़ी बनने के लिए प्रेरणा के रूप में लेंगे। मैं स्पष्ट रूप से अपने प्रदर्शन से निराश हूं लेकिन इंग्लैंड टीम को और मुझे अपने जोखिम पर खारिज करें।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें