Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ben Stokes expressed his pain after India vs England Test Series Ended captain says We all know where it all went wrong

भारत के हाथों 1-4 से सीरीज हारने पर बेन स्टोक्स का छलका दर्द, कप्तान ने कहा- हमें मालूम है कि गलती कहां हुई

इंग्लैंड को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 1-4 से शिकस्त झेलनी पड़ी। इंग्लैंड ने हैदराबाद में पहला टेस्ट जीता था, जिसके बाद भारत ने लगातार चार मैचों में विजयी परचम फहराया। बेन स्टोक्स का दर्द छलका है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 9 March 2024 11:18 AM
share Share

इंडिया वर्सेस इंग्लैंड पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का शनिवार को समापन हो गया। भारत ने पांचवें मैच में पारी और 64 रन से विजयी परचम फहराया। इंग्लैंड के 218 के जवाब में भारत ने पहली पारी में 477 रन जुटाए। इंग्लैंड की दूसरी पारी धर्मशाला टेस्ट के तीसरी दिन 195 रन पर ढेर हो गई। इंग्लैंड को सीरीज में 1-4 से हार का मुंह देखना पड़ा। बेन स्टोक्स के नेतृत्व वाली इंग्लैंड टीम ने सिर्फ हैदराबाद में पहले टेस्ट में जीत हासिल की। स्टोक्स के 2022 में कप्तान बनने के बाद से इंग्लैंड ने पहली बार टेस्ट सीरीज गंवाई है। इंडिया सीरीज हारने पर स्टोक्स का दर्द छलका है। उन्होंने कहा कि हमारे खिलाड़ियों को मालूम है कि गलती कहां हुई। 

स्‍टोक्‍स ने पांचवें टेस्ट के बाद कहा, ''हमें सीरीज में बेहतर टीम ने पछाड़ दिया। हमें आने वाले समय में काफी क्रिकेट खेलना (न्‍यूजीलैंड और पाकिस्‍तान सीरीज) है, जिसका हमें इंतजार है। जब आप इंडिया सीरीज को देखें तो हम छोटे-छोटो मोमेंट्स को बरकरार नहीं रख सके। हम सभी व्यक्तिगत रूप से जानते हैं कि गलती कहां हुई। हम इस सीरीज से पॉजिटिव लेकर जाएंगे। हैदरबाद के बाद भारत गेंद के साथ शीर्ष पर रहा और हम पर दबाव पड़ा। हमारे खिलाड़ियों को निपटने के तरीके ढूंढने होंगे और जोखिमों को लेने के लिए पर्याप्त सकारात्मक होने की आवश्यकता है। ऐसी स्थिति में कभी-कभी नुकसान उठाना पड़ सकता है। क्रॉली और डकेट ने अच्छी साझेदारियां कीं, बशीर और हार्टली पूरी सीरीज में असाधारण रहे। रूट का फॉर्म में आना हमारे लिए अच्छी बात है।''

बता दें कि इंग्लैंड के 42 वर्षीय तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने धर्मशाला टेस्ट में 700 टेस्ट विकेट कंप्लीट कर लिए। वह इस आंकड़े को छूने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज हैं। वह सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर हैं। उनसे आगे श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (800) और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज शेन वॉर्न (708) हैं।  एंडरसन की शानदार उपलब्धि से स्टोक्स गदगद हैं। कप्तान ने कहा, ''जिमी के साथ मैदान पर होना अद्भुत है। एक तेज गेंदबाज के लिए 700 विकेट लेना लाजवाब है। उन्होंने जिस दिन पहली बार क्रिकेटर बनना शुरू किया, उनकी तब से आज तक वही इच्छा और प्रतिबद्धता अब भी कायम है। मैंने जितने क्रिकेटर देखे हैं, वह उनमें सबसे फिट हैं।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें