Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Abdullah Shafique snaffles unbelievable catch at short leg to dismiss Sadeera Samarawickrama

श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान के शफीक की जबर्दस्त फील्डिंग, बल्लेबाज सदीरा भी चौंक गए

श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन पाकिस्तान के फील्डर शफीक ने शार्ट लेग पर सदीरा समरविक्रमा का शानदार कैच लपका है। सदीरा 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 19 July 2023 04:35 PM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान औऱ श्रीलंका के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला गॉल में खेला जा रहा है। श्रीलंका ने पहली पारी में 312 रन बनाए थे। इसके जवाब में पाकिस्तान ने सऊद शकील के दोहरे शतक की बदौलत पहली पारी में 461 रन बनाए। पाकिस्तान को 149 रन की बढ़त मिली। श्रीलंका की दूसरी पारी में भी हालत खराब है और मैच बचाने के लिए टीम संघर्ष कर रही है। श्रीलंका की पारी के 56वें ओवर में शफीक ने एक शानदार कैच पकड़ा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

दिनेश चांदीमल के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे विकेटकीपर बल्लेबाज सदीरा समरविक्रमा अच्छी लय में नजर आ रहे थे। उन्होंने पाकिस्तान के गेंदबाज आगा सलमान के ओवर में लगाातर दो चौके लगाए। लेकिन अगली ही गेंद पर वह कैच आउट हो गए। शार्ट लेग पर  शफीक ने उनका एक हाथ ले डाइव लगाते हुए शानदार कैच पकड़ा। समरविक्रमा गेंद को खेलने के लिए क्रीज से बाहर निकल आए थे गेंद बल्ले का किनारा लेकर शार्ट लेग की ओर गई लेकिन वहां फील्डिंग कर रहे शफीक अपनी बाईं ओर झुक गए थे, लेकिन जैसे ही उन्हें गेंद अपनी दाईं तरफ जाती दिखी। उन्होंने एक हाथ से बेहतरीन कैच लपका। 

श्रीलंका के बल्लेबाज सदीरा समरविक्रमा शफीक की फील्डिंग देख दंग रह गए। सदीरा ने 11 गेंद में 11 रन बनाए। श्रीलंका की दूसरी पारी में भी हालत खराब है। बारिश और खराब रोशनी के कारण चौथे दिन सुबह 15 मिनट का खेल बाधित रहा। टीम ने चौथे दिन खबर लिखे जाने तक दूसरी पारी में 7 विकेट खोकर 251 रन बना लिए हैं और बढ़त 106 रन की हो गई है लेकिन मैच जीतने के लिए रन पर्याप्त नहीं है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें