Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Steve Smith makes a blueprint to take down R Ashwin and Team India in Border Gavaskar Trophy

स्टीव स्मिथ ने इंडिया और अश्विन से निपटने के लिए बनाया ब्लूप्रिंट, बोले- मुझे ऑस्ट्रेलिया में ऑफ स्पिन पर...

  • स्टीव स्मिथ ने इस बात का खुलासा किया है कि वे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में किस सोच के साथ आर अश्विन और भारतीय टीम का सामना करेंगे। स्मिथ ने कहा है कि वे ऑस्ट्रेलिया में ऑफ स्पिनर पर आउट नहीं होना चाहते।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 17 Nov 2024 03:36 PM
share Share

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में आर अश्विन और भारतीय टीम से निपटने के लिए क्या ब्लूप्रिंट है? इसका खुलासा उन्होंने खुद किया है। वे अब ओपनर के तौर पर नहीं, बल्कि फिर से नंबर चार पर खेलने वाले हैं। वे इस पांच मैचों की सीरीज में एक आक्रामक और सक्रिय दृष्टिकोण अपनाने की योजना बना रहे हैं। वे चाहते हैं कि टीम के लिए अच्छी शुरुआत करें, बड़े रन बनाएं और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाएं।

सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से बात करते हुए स्टीव स्मिथ ने कहा, "जब आप अच्छी शुरुआत करते हैं तो यह हमेशा आपके समर सीजन को बेहतर बनाता है। इससे आपको बहुत आत्मविश्वास मिलता है। पहले गेम में कुछ रन बनाकर टीम को जीत दिलाने में मदद करना अच्छा होगा। यह चीजों के बारे में ज्यादा ना सोचने के बारे में है। यह हर गेंद को वैसे ही खेलना है जैसे वह आती है और उसे सरल रखना है। जब मैं अपना सर्वश्रेष्ठ खेल रहा होता हूं, तो मैं ज्यादा नहीं सोचता और मैं बस वही खेलता हूं, जो मेरे सामने होता है। यह एक अच्छी लड़ाई होने वाली है।"

ये भी पढ़ें:LSG की वजह से केएल राहुल पर आ गया है ज्यादा दवाब, गांगुली का दावा

आर अश्विन के खिलाफ स्टीव स्मिथ का औसत 54 से ज्यादा का है, लेकिन 2023 की इंडिया की सीरीज में स्मिथ 22 रन ही अश्विन के खिलाफ बना पाए थे और दो बार आउट हो गए थे। ऑस्ट्रेलिया में स्मिथ का औसत अश्विन के खिलाफ 80 से ज्यादा का है, लेकिन 2020-21 की सीरीज में अश्विन ने तीन बार स्मिथ को आउट किया था। हालांकि, अश्विन ने कहा है कि मुझे ऑस्ट्रेलिया में ऑफ स्पिन पर आउट होना पसंद नहीं है।

उन्होंने कहा, "अश्विन ने एडिलेड में पहली पारी में मुझे कैच आउट कराया था और फिर एमसीजी में एक खराब विकेट पर लेग स्लिप पर आउट हो गया था। मुझे ऑस्ट्रेलिया में ऑफ स्पिन पर आउट होना पसंद नहीं है। मुझे लगता है कि यह होना चाहिए, खासकर दाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए, अपेक्षाकृत आसान है, लेकिन ये मानना चाहिए कि वह एक बहुत अच्छे गेंदबाज हैं और वह कुछ अच्छी योजनाओं के साथ आते हैं।"

ये भी पढ़ें:बुमराह तोड़ सकते हैं कपिल देव का रिकॉर्ड, BGT में बना सकते हैं कीर्तिमान

स्मिथ ने बताया कि वे क्या प्लान अश्विन के खिलाफ इस बार अपनाएंगे? ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने कहा, "ऐसे कई मौके आए हैं, जब वह मुझ पर हावी हो गए हैं, फिर मैं एससीजी में उन पर हावी हो गया जब मैं थोड़ा ज्यादा सक्रिय था (स्मिथ ने 131 और 81 रन बनाए थे)। इसलिए मेरे लिए यह महत्वपूर्ण है। बस उनके खिलाफ आप एक्टिव रहें और उन्हें सैटल ना होने दें और जिस तरह से वह चाहते हैं, उस तरह से गेंदबाजी ना करें।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें