लखनऊ सुपर जायंट्स की वजह से केएल राहुल पर आ गया है ज्यादा दबाव, सौरव गांगुली का दावा
- पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के हालिया खराब प्रदर्शन और आईपीएल में रिटेन नहीं किए जाने पर बात की और कहा कि 32 वर्षीय खिलाड़ी को आत्मविश्वास हासिल करने के लिए खुद से बात करने की जरूरत है।
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के चेयरमैन रहे सौरव गांगुली ने भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल की फॉर्म और आईपीएल 2025 के लिए रिटेन नहीं किए जाने पर बात की। सौरव गांगुली ने केएल राहुल को सलाह देते हुए कहा है कि उनको अपना खोया हुआ आत्मविश्वास हासिल करने के लिए खुद से बात करने की जरूरत है। केएल राहुल ने कानपुर टेस्ट मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 68 रनों की पारी खेली थी, लेकिन बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में वे सिर्फ 12 रन बना पाए थे। इस वजह से वे अगले दो टेस्ट मैचों से बाहर कर दिए गए।
गांगुली ने कहा कि उतार-चढ़ाव खेल का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि राहुल पर तब से बहुत दबाव है, जब से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने उन्हें कैश-रिच टूर्नामेंट की 2025 की मेगा नीलामी से पहले रिलीज कर दिया है। उन्होंने रेवस्पोर्ट्ज पर कहा, "उनको खुद से बात करनी होगी। उसे खुद से बात करनी होगी और कहना होगा, बस सब कुछ पीछे छोड़ दो। उतार-चढ़ाव खेल का हिस्सा हैं। आत्मविश्वास ऊपर-नीचे होता रहता है। आपको नेट्स में कड़ी मेहनत करके आत्मविश्वास वापस लाना होगा।"
गांगुली ने आगे कहा, "मुझे पता है कि वह बहुत कुछ झेल चुका है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें रिलीज कर दिया है। मुझे नहीं पता कि वे उसे नीलामी में वापस खरीदेंगे या नहीं। मुझे यकीन है कि उसे एक अच्छी टीम मिलेगी और वह आईपीएल में अपनी कीमत वसूल पाएंगे, लेकिन ये चीजें खिलाड़ियों पर दबाव डालती हैं।" केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं और वे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा हैं। पर्थ टेस्ट मैच में उनकी जगह पक्की लग रही है, क्योंकि रोहित शर्मा अभी तक उपलब्ध नहीं हैं और शुभमन गिल भी चोटिल हो गए हैं। ऐसे में वे टॉप ऑर्डर में खेल सकते हैं। पूर्व कप्तान ने ये भी कहा कि अगर रोहित उपलब्ध नहीं है तो केएल राहुल को ओपनिंग करनी चाहिए और ध्रुव जुरेल को मिडिल ऑर्डर में खेलना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।