Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Jasprit Bumrah set to break Kapil Dev record in Border Gavaskar Trophy R Ashwin in line too

जसप्रीत बुमराह तोड़ सकते हैं कपिल देव का रिकॉर्ड, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बना सकते हैं कीर्तिमान

  • जसप्रीत बुमराह अपनी ही टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा कपिल देव ने किया है। बुमराह उनसे 19 विकेट पीछे हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 17 Nov 2024 01:57 PM
share Share
Follow Us on

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से काफी उम्मीदें हैं। भारतीय फैंस चाहते हैं कि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने की हैट्रिक लगाए। इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह धारदार गेंदबाजी करें और कंगारू टीम के होश उड़ाए। अगर जसप्रीत बुमराह के लिए ये सीरीज अच्छी जाती है तो वे पूर्व कप्तान कपिल देव का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। भारतीय टीम इस सीरीज में बड़े अंतर से जीत दर्ज करना चाहेगी, क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानी डब्ल्यूटीसी के फाइनल में अपने दम पर पहुंचने के लिए सीरीज में 4-0 की जीत भारत को चाहिए।

वहीं, अगर बात जसप्रीत बुमराह की करें तो वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में चार मुकाबले भी खेले और अच्छी लय में विकेट चटकाते रहे तो वे भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। इस समय कपिल देव लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। कपिल देव ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट में 51 विकेट निकाले हैं। वे भारत के एकमात्र गेंदबाज हैं, जिनको टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर 50 से ज्यादा विकेट मिले हैं। लिस्ट में दूसरे नंबर पर अनिल कुंबले (49), तीसरे पर आर अश्विन (39), चौथे पर बिशन सिंह बेदी (35) और पांचवें पर जसप्रीत बुमराह (32) हैं।

ये भी पढ़ें:आर्चर नहीं खेल पाएंगे IPL के अगले दो सीजन, भारत का शिकार करने पर होंगी नजरें

बुमराह को कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए अभी 20 विकेट चाहिए। बुमराह का जैसा करियर रहा है, उस हिसाब से देखें तो बुमराह 5 में से 4 मैच भी खेले तो आसानी से कपिल देव को पीछे छोड़ देंगे। बुमराह ने पिछली टेस्ट सीरीज में 20 से ज्यादा विकेट ऑस्ट्रेलिया में निकाले थे। हालांकि, आर अश्विन के पास भी कपिल देव को पछाड़ने का मौका है, लेकिन टीम कॉम्बिनेशन के हिसाब से अश्विन शायद पहले कुछ मैचों में बाहर बैठ सकते हैं। आखिर में उनको मौका मिलता है तो वे भी कपिल देव से आगे निकल सकते हैं। उनको 13 विकेट कपिल देव को पीछे छोड़ने के लिए चाहिए।

ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट

देखा जाए तो मोहम्मद शमी भी रेस में हैं, लेकिन उनका नाम अभी तक पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज के लिए फाइनल नहीं हुआ है। हालांकि, माना ये जा रहा है कि रणजी ट्रॉफी मैच खेलकर उन्होंने फिटनेस टेस्ट तो पास कर लिया है और परफॉर्मेंस भी आ गई है, लेकिन अभी तक उनका ऑस्ट्रेलिया जाना तय नहीं हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें