Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Steve Smith becomes captain Pat Cummins rested Australia announces team for Sri Lanka tour

स्टीव स्मिथ बने कप्तान, पैट कमिंस को आराम…ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका दौरे के लिए किया टीम का ऐलान

  • ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने 16 खिलाड़ियों के इस स्क्वॉड में 7 ऐसे खिलाड़ियों का चयन किया है जो एशिया की धीमी पिचों पर स्पिन गेंदबाजी कर फायदा उठा सकते हैं। इनमें 21 साल के अनकैप्ड कूपर कोनोली का भी नाम शामिल है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 9 Jan 2025 07:49 AM
share Share
Follow Us on

भारत को बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में 3-1 से मात देने के बाद ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की आखिरी सीरीज श्रीलंका के खिलाफ उन्हीं के घर पर खेलनी है। दो मैच की इस टेस्ट सीरीज के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीताने वाले कप्तान पैट कमिंस को आराम दिया गया है, उनकी जगह स्टीव स्मिथ को कप्तान चुना गया है। कमिंस ने अपने दूसरे बच्चे के जन्म के चलते श्रीलंका दौरे पर ना जाने का फैसला किया है। 16 खिलाड़ियों के इस स्क्वॉड में जोश हेडलवुड और मिचेल मार्श का भी नाम नहीं है जो भारत के खिलाफ सीरीज का हिस्सा थे।

ये भी पढ़ें:'गौतम गंभीर अभी उस स्टेज पर नहीं पहुंचे कि वह विराट कोहली से कह सके- बॉस आप…'

ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने 16 खिलाड़ियों के इस स्क्वॉड में 7 ऐसे खिलाड़ियों का चयन किया है जो एशिया की धीमी पिचों पर स्पिन गेंदबाजी कर फायदा उठा सकते हैं। इनमें 21 साल के अनकैप्ड कूपर कोनोली का भी नाम शामिल है। कोनोली टॉड मर्फी और मैथ्यू कुहनेमैन के साथ श्रीलंका दौरे पर अहम भूमिका निभा सकते हैं।

चयनकर्ताओं ने अनुभवी ऑलराउंडर मिशेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल को नजरअंदाज कर दिया है। मैक्सवेल ने 2023 से फर्स्ट क्लास मैच नहीं खेलने और सात साल से अधिक समय पहले बांग्लादेश में अपने सबसे हालिया टेस्ट मैच के बावजूद वापसी की उम्मीद बनाए रखी थी।

वहीं तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी दौरे पर जाने वाली टीम में शामिल नहीं हैं, उन्हें साइड स्ट्रेन और फिर पिंडली की चोट के कारण बाहर होना पड़ा, जिसके कारण उन्हें मेलबर्न और सिडनी में अंतिम दो सहित भारत के खिलाफ सीरीज के कुल तीन मैचों से वह बाहर थे।

ये भी पढ़ें:गिलक्रिस्ट ने जसप्रीत बुमराह नहीं, 36 साल के इस खिलाड़ी को बताया अगला कप्तान

हेडलवुड और मार्श की नजरें अब चैंपियंस ट्रॉफी पर होगी।

श्रीलंका दौरे पर पैट कमिंस और जोश हेजलवुड की गैरमौजूदगी में पेस बॉलिंग अटैक की जिम्मेदारी मिचेल स्टार्क के साथ स्कॉट बोलैंड उठाएंगे, जबकि ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर बैकअप पेसर हो सकते हैं।

श्रीलंका दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, ट्रैविस हेड (उपकप्तान), जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मैट कुहनेमन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, नाथन मैकस्वीनी, टॉड मर्फी, मिशेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें