'गौतम गंभीर अभी उस स्टेज पर नहीं पहुंचे कि वह विराट कोहली से कह सके- बॉस आप...'
- विराट कोहली की तकनीकी समस्याओं को सुलझाना, शायद संभव न हो, क्योंकि उन्हें अभी तक इसके लिए समय नहीं मिला है। अपनी बल्लेबाजी की समस्याओं को सुलझाने के लिए 'बॉस आप ऐसा करें'। शायद गंभीर अभी उस स्तर तक नहीं पहुंचे हैं।
टीम इंडिया का हेड कोच बनने के बाद गौतम गंभीर का रिपोर्ट कार्ड अभी तक निराशाजनक रहा है। श्रीलंका दौरे पर शुरू हुए उनके कार्यकाल में भारत को मेजबानों से वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा, इसके बाद टीम ने 0-3 से पहले बार न्यूजीलैंड से सूपड़ा साफ कराया और अब ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 1-3 से गंवाई। गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम के इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद हर कोई हेड कोच को सजेशन दे रहा है।
भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ, जिन्होंने गंभीर के साथ काफी क्रिकेट खेला है,उन्होंने कहा कि हेड कोच रणनीति के मामले में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। कैफ ने कहा कि यह शायद समझ में आता है कि गंभीर अभी तक विराट कोहली की बल्लेबाजी तकनीक में बदलाव लाने के स्तर पर नहीं पहुंचे हैं, लेकिन उन्हें सही इलेवन चुनने में अधिक चतुराई दिखानी चाहिए थी।
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार मोहम्मद कैफ ने कहा, "सबसे अच्छा कोच वह होता है जो रणनीति के मामले में बेहतर हो। उसे पता होना चाहिए कि परिस्थितियों के हिसाब से सही प्लेइंग इलेवन कैसे चुननी है। ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के खिलाफ उसे किस टीम के साथ उतरना चाहिए, यह कोच का काम है। बाकी चीजें, जैसे विराट कोहली की तकनीकी समस्याओं को सुलझाना, शायद संभव न हो, क्योंकि उन्हें अभी तक इसके लिए समय नहीं मिला है। अपनी बल्लेबाजी की समस्याओं को सुलझाने के लिए 'बॉस आप ऐसा करें'। शायद गंभीर अभी उस स्तर तक नहीं पहुंचे हैं। उन्हें और समय की जरूरत होगी। लेकिन गंभीर रणनीति के मामले में अपने खेल के शीर्ष पर नहीं हैं। वह पिछड़ रहे हैं।"
मोहम्मद कैफ ने गौतम गंभीर की प्लेइंग XI के चयन को लेकर खामियां भी गिनवाई। उन्होंने कहा कि भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन दोनों को बाहर करके नहीं करनी चाहिए थी।
कैफ ने आगे कहा, "मैंने उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस देखी। मैं जानना चाहता हूं कि टीम में आखिर कहां चूक हुई। सैम और कोहली के बीच जो कुछ भी हुआ, वह हो गया, आप मुद्दे से भटक रहे हैं। मुद्दा यह है कि आपने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर तीन टेस्ट गंवाए। आप 19 खिलाड़ियों की टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया पहुंचे और फिर पहले टेस्ट में जडेजा को नहीं खिलाया, आपने ऐसा क्यों नहीं किया? उन्हें इसका स्पष्टीकरण देना चाहिए था। अश्विन, जो एक दिग्गज हैं, वह पहला टेस्ट नहीं खेले। हालांकि, हमने पहला टेस्ट बुमराह की वजह से जीता, लेकिन ये ऐसी टैक्टिकल गलतियां हैं जिन्हें उन्हें भविष्य में सुधारना होगा।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।