Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sri Lanka whitewashed New Zealand in the Test series winning the second match by an innings and 154 runs

श्रीलंका ने टेस्ट सीरीज में किया न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ, दूसरा मैच पारी और 154 रनों के विशाल अंतर से जीता

  • श्रीलंका ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ कर दिया है। कीवी टीम एक बार फिर से एशियाई परिस्थितियों में संघर्ष करती नजर आई और दूसरा मैच पारी और 154 रनों के अंतर से हार गई।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 29 Sep 2024 01:56 PM
share Share
Follow Us on

श्रीलंका की टीम ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ कर दिया है। न्यूजीलैंड की टीम एक बार फिर से एशिया की परिस्थितियों में संघर्ष करती नजर आई। कीवी टीम को दूसरे टेस्ट मैच में पारी और 154 रनों के अंतर से हार मिली। पहले मैच में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को 63 रनों से हराया था। वो मुकाबला काफी दिलचस्प था, लेकिन इस मैच में मेजबान श्रीलंका ने लगभग एकतरफा जीत दर्ज की। इसका नुकसान न्यूजीलैंड की टीम को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की प्वॉइंट्स टेबल में भी भुगतना पड़ा है।

मैच की बात करें तो श्रीलंका की टीम के कप्तान धनंजय डिसिल्वा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। हालांकि, पहला विकेट 2 रन के कुल स्कोर पर गिरा था, लेकिन दूसरे विकेट के लिए 122 रनों की साझेदारी दिमुथ करुणारत्ने और दिनेश चांदीमल के बीच हुई थी। करुणारत्ने 46 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद चांदीमल ने 116 रनों की पारी खेली और कमिंदु मेंडिस 182 रन बनाने में सफल हुए थे। 88 रन एंजलो मैथ्यूज ने बनाए, जबकि 44 रन कप्तान धनंजय डिसिल्वा ने बाए। 106 रन कुसल मेंडिस के बल्ले से निकले। इस तरह 163.4 ओवर के बाद टीम ने 5 विकेट खोकर 602 रन बनाए और पारी की घोषणा कर दी।

ये भी पढ़ें:NZ को रौंदकर WTC टेबल में AUS के लिए खतरा बना श्रीलंका, भारत टॉप पर

न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी और 88 रनों पर ढेर हो गई। प्रभात जयसूर्या ने 6 विकेट निकाले थे और निशान पीरिस ने 3 विकेट चटकाए। श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को फॉलोऑन दिया और फिर से टीम को 360 रनों पर ढेर कर दिया। इस पारी में कीवी टीम के लिए डेवन कॉनवे, टॉम ब्लंडेल, ग्लेन फिलिप्स और मिचेल सैंटनर ने अर्धशतक जड़ा, जबकि श्रीलंका के लिए 6 विकेट निसान पीरिस ने चटकाए और 3 विकेट प्रभात जयसूर्या को मिले। इस तरह कीवी टीम को पारी और 154 रनों के अंतर से हार मिली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें