23 रनों पर पूरी टीम को समेटा…श्रीलंका का U19 टी20 वर्ल्ड कप में धमाकेदार आगाज
- श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए मलेशिया के सामने जीत के लिए 163 रनों का टारगेट रखा था, जिसके जवाब में मेजबान टीम मात्र 23 रनों पर सिमट गई।
श्रीलंका ने मेजबान मलेशिया को 139 रनों से मात देकर अंडर-19 वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप में धमाकेदार आगाज किया। श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए मलेशिया के सामने जीत के लिए 163 रनों का टारगेट रखा था, जिसके जवाब में मेजबान टीम मात्र 23 रनों पर सिमट गई। श्रीलंका ने इस जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में भी खाता खोला है। उनका नेट रन रेट +6.950 का हो गया है। बता दें, भारत श्रीलंका के ग्रुप में ही है, टीम इंडिया का पहला मुकाबला वेस्टइंडीज से है।
मलेशिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। श्रीलंका ने हल्के गेंदबाजी अटैक के आगे धमाकेदार शुरुआत की थी और पावरप्ले में ही 2 विकेट के नुकसान पर 52 रन ठोक दिए थे।
श्रीलंका के लिए दहामी सनेथमा ने शानदार अर्धशतक जड़ते हुए 55 रनों की पारी खेली, उनके अलावा ओपनिंग बैटर संजना कविंडी ने 13 गेंदों 30 रन बनाए।
निर्धारित 20 ओवर में श्रीलंकाई टीम 6 विकेट के नुकसान पर 162 रन बोर्ड पर लगाए।
इस स्कोर का पीछा करने उतरी मलेशिया की टीम की शुरुआत निराशाजनक रही। पावरप्ले में टीम 3 विकेट के नुकसान पर 9 ही रन बना पाई। हैरानी की बात यह रही कि टीम की कोई भी बैटर दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाई।
ओपनिंग बैटर नूर अलिया हेयरुन 7 रनों के साथ टीम की हाइएस्ट स्कोरर रहीं।
श्रीलंका का अगला मुकाबला वेस्टइंडीज से तो मलेशिया का भारत से है। यह दोनों ही मैच 21 जनवरी को खेले जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।