पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में 157 पर ढेर, जोमेल वॉरिकन का बवंडर; वेस्टइंडीज के सामने है अब ये टारगेट
- पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में 157 रनों पर ढेर हो गई। जोमेल वॉरिकन का बवंडर देखने को मिला, जिन्होंने 7 विकेट निकाले। वेस्टइंडीज के सामने है अब टारगेट 251 रनों का लक्ष्य है, जो मुश्किल जरूर है, लेकिन नामुमकिन नहीं।
पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला मुल्तान में जारी है। इस मैच की तीन पारियां खत्म हो चुकी हैं और अभी तीसरे ही दिन का खेल जारी है। पाकिस्तान की टीम अपनी दूसरी पारी में महज 157 रनों पर ढेर हो गई। ऐसे में थोड़ी बहुत ही सही, लेकिन वेस्टइंडीज के लिए इस टेस्ट मैच को जीतने के दरवाजे खुले हैं। वेस्टइंडीज के सामने इस स्पिनरों की मददगार पिच पर 251 रनों का लक्ष्य है। इसे हासिल करना मुश्किल है, लेकिन नामुमकिन नहीं।
पाकिस्तान की टीम के परखच्चे दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के स्पिनर जोमेल वॉरिकन ने उड़ाए। जोमेल वॉरिकन ने 7 विकेट चटकाकर पाकिस्तान की कमर तोड़ दी। पाकिस्तान के लिए दूसरी पारी में 52 रन कप्तान शान मसूद ने बनाए, जबकि 29 रनों की पारी मुहम्मद हुरैरा ने खेली। 27 रन कामरान गुलाम के बल्ले से निकले और सलमान अली आगा ने 14 रन बनाए। इनके अलावा सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे।
दूसरी पारी में पाकिस्तान के दो बल्लेबाज रन आउट हुए, जबकि सात विकेट वॉरिकन ने चटकाए और एक विकेट गुडाकेश मोती को मिला। वॉरिकन को पहली पारी में भी 3 विकेट मिले थे। पहली पारी में पाकिस्तान को मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील ने बचाया था, जिन्होंने अर्धशतक जड़े थे। गेंदबाजी में पाकिस्तान के लिए पहली पारी में साजिद खान ने 4 और नोमौन अली ने 5 विकेट निकाले थे।
इस मैच की बात करें तो पाकिस्तान की टीम ने पहली पारी में 230 रन पर अपने सभी विकेट खोए थे। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी 137 रनों पर सिमट गई थी। इस तरह पाकिस्तान को 93 रनों की बेसकीमती बढ़त मिली, लेकिन दूसरी पारी में इसका फायदा पाकिस्तान की टीम उठा नहीं पाई। पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 157 रन ही बनाए और इस तरह बोर्ड पर कुल मिलाकर 250 रन हैं। वेस्टइंडीज को 251 रन जीत के लिए बनाने हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।