Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़spin was always a strength of Team India coach Ryan ten Doeschate eager to restore strength Will Gambhir like the Plan

भारतीय टीम को फिर मिलेगा ‘स्पिन ब्रह्मास्त्र’, कोच रेयान का यूं छलका दर्द; क्या गौतम गंभीर को पसंद आएगा प्लान?

  • भारतीय टीम को 'स्पिन ब्रह्मास्त्र फिर मिलेगा। असिस्टेंट कोच रेयान टेन डोएशे का स्पिन खेलने में पिछड़ने को लेकर दर्द छलका है। उन्होंने कहा कि टीम को यह ताकत दोबारा हासिल करनी होगी। वह हेड कोच गौतम गंभीर के साथ मिलकर इस दिशा में काम करेंगे।

Md.Akram भाषाWed, 21 Aug 2024 09:30 PM
share Share
Follow Us on

सहायक कोच रेयान टेन डोएशे ने स्वीकार किया कि विदेशों में अच्छा प्रदर्शन करने की इच्छा ने भारतीय बल्लेबाजों की स्पिन खेलने की क्षमता को प्रभावित किया है और उनका काम महत्वपूर्ण सत्र से पहले उन्हें फिर से इसमें निपुण बनाना है जिसमें पांच घरेलू टेस्ट भी शामिल हैं। पारंपरिक रूप से स्पिन के खिलाफ मजबूत भारत ने इस महीने की शुरुआत में तीन मैचों की वनडे सीरीज में श्रीलंकाई स्पिनरों के खिलाफ 27 विकेट गंवाए। भारत को इस सीरीज में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था।

'स्पिन खेलना छोड़ दिया है'

यह 27 वर्षों में श्रीलंका के खिलाफ भारत की पहली द्विपक्षीय वनडे सीरीज हार थी। डोएशे ने ‘टॉकस्पोर्ट क्रिकेट’ से कहा, ‘‘हम श्रीलंका के खिलाफ हार गए। भारत की मानसिकता ऐसी रही है कि वे विदेशों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बहुत बेताब हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारा ध्यान ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन करने पर है। हमने स्पिन खेलना छोड़ दिया है जो हमेशा से भारतीय टीम की ताकत रही है लेकिन अब हम थोड़ा पीछे रह गए हैं।’’

 

ये भी पढ़ें:रोहित सबकुछ भूल सकते हैं मगर एक चीज नहीं…पूर्व कोच ने खोला कप्तान का राज

'फिर से सर्वश्रेष्ठ बन सकें'

डोएशे ने कहा, ‘‘यह एक ऐसी चीज है जिसे मैं करने के लिए उत्सुक हूं जिससे कि हम उस स्थिति में पहुंच सकें जहां भारतीय फिर से दुनिया में स्पिन के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बन सकें।’’ भारत को सितंबर और अक्टूबर में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर पांच टेस्ट मैच खेलने हैं। इन दोनों टीमों के पास अच्छे स्पिनर हैं। दुनिया भर में कोचिंग का अच्छा अनुभव रखने वाले नीदरलैंड के पूर्व ऑलराउंडर डोएशे ने कहा कि स्पिन खेलना तकनीकी बदलाव लाने के बजाय मानसिक बदलाव लाने के बारे में है।

'तैयारी के लिए तीन वनडे'

नीदरलैंड का यह 44 वर्षीय पूर्व खिलाड़ी अभिषेक नायर के साथ मिलकर मुख्य कोच गौतम गंभीर की सहायता करेगा। डोएशे ने कहा कि टीम अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए भी बेताब है। उन्होंने कहा, ‘‘चैंपियंस ट्रॉफी (फरवरी 2025) होनी है। तैयारी के लिए केवल तीन वनडे मैच बचे हैं इसलिए प्रारूपों के बीच बदलाव करना और टीम को उसके लिए तैयार करना वास्तव में चुनौतीपूर्ण होगा।’’ डोएशे ने कहा कि अगले साल जून में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल के लिए क्वालीफाई करना टीम इंडिया के लिए एक और महत्वपूर्ण लक्ष्य है।

 

ये भी पढ़ें:'कोच के भरोसे रहना बहुत खतरनाक,' ये क्या बोल गए रविचंद्रन अश्विन?

'फाइनल के लिए उत्सुक हैं'

भारत अभी डब्ल्यूटीसी तालिका में शीर्ष पर है और ऑस्ट्रेलिया उसके करीब है। डोएशे भारत द्वारा खेले जाने वाले 10 टेस्ट मैचों का उपयोग टीम की स्थिति को मजबूत करने के लिए करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए उत्सुक हैं... 10 टेस्ट बचे होने के कारण यह एक शानदार अवसर है।’’ डोएशे ने कहा, ‘‘हमारे पास भारत में पांच (टेस्ट) हैं और फिर हम ऑस्ट्रेलिया (पांच और टेस्ट) जा रहे हैं, जो शानदार होने वाला है।’’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें