South African board wants IPL players back by May 26 for WTC Final Talks with BCCI continue IPL बहाल होने से पहले टेंशन में 7 टीमें, अपने खिलाड़ियों को वापस बुलाने की तैयारी में ये बोर्ड; BCCI से बातचीत जारी, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़South African board wants IPL players back by May 26 for WTC Final Talks with BCCI continue

IPL बहाल होने से पहले टेंशन में 7 टीमें, अपने खिलाड़ियों को वापस बुलाने की तैयारी में ये बोर्ड; BCCI से बातचीत जारी

साउथ अफ्रीका को 11 जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है, ऐसे में बोर्ड चाहता है कि उनके खिलाड़ियों को इस खिताबी मुकाबले से पहले पर्याप्त समय मिले।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 14 May 2025 06:54 AM
share Share
Follow Us on
IPL बहाल होने से पहले टेंशन में 7 टीमें, अपने खिलाड़ियों को वापस बुलाने की तैयारी में ये बोर्ड; BCCI से बातचीत जारी

बॉर्डर पर भारत-पाकिस्तान के बीच जारी टेंशन के बीच IPL को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया था, अब जब दोनों देशों के बीच सीजफायर हो गया है तो BCCI 17 मई से फिर से लीग को बहाल कर रहा है। IPL 2025 के नए शेड्यूल का भी ऐलान हो गया है। नए कार्यक्रम के अनुसार 3 जून को टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाना है। ऐसे में लीग का टकराव इंटरनेशनल कैलेंडर के साथ भी हो रहा है। ऐसे में कई बोर्ड अपने-अपने खिलाड़ियों को वापस IPL खेलने नहीं भेज रहे हैं। इस बीच खबर है कि साउथ अफ्रीका अपने खिलाड़ियों को IPL खेलने भेजेगा तो सही, मगर वह 26 मई तक खिलाड़ियों की वापसी चाहता है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका के क्रिकेट निदेशक एनोच एनक्वे ने क्रिकबज से पुष्टि की कि आईपीएल और बीसीसीआई के साथ चर्चा अभी भी जारी है।

ये भी पढ़ें:इस मामले में विव रिचर्ड्स से भी आगे थे कोहली, देखें टॉप-5 कप्तानों की लिस्ट

बता दें, साउथ अफ्रीका को 11 जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है, ऐसे में बोर्ड चाहता है कि उनके खिलाड़ियों को इस खिताबी मुकाबले से पहले पर्याप्त समय मिले।

साउथ अफ्रीका के मुख्य कोच शुकरी कॉनराड ने मंगलवार को स्थिति को संबोधित करते हुए कहा: "आईपीएल और बीसीसीआई के साथ शुरुआती समझौता यह था कि फाइनल 25 तारीख को होगा, हमारे खिलाड़ी 26 तारीख को वापस आएंगे ताकि 30 तारीख को हमारे रवाना होने से पहले उन्हें पर्याप्त समय मिल सके। हमारे दृष्टिकोण से कुछ भी नहीं बदला है। यह चल रही बातचीत है जो मुझसे उच्च वेतन वाले लोगों के बीच चल रही है, यानी क्रिकेट निदेशक (हनोक एनकेवे) और फोलेत्सी मोसेक (सीएसए सीईओ), इसलिए वे इससे निपट रहे हैं। लेकिन जैसा कि यह है, मुझे नहीं लगता कि हम इस पर पीछे हटने वाले हैं। हम अपने खिलाड़ियों को 26 तारीख को वापस चाहते हैं, और उम्मीद है कि यह सफल होगा।"

ये भी पढ़ें:गिल नहीं…इस खिलाड़ी को अगला टेस्ट कप्तान बनता देखना चाहते हैं दिग्गज

IPL में कुल 20 साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं जिसमें 8 खिलाड़ियों का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए चयन हुआ है।

WTC फाइनल टीम में चुने गए 8 खिलाड़ियों में कॉर्बिन बॉश (MI), वियान मुल्डर (SRH), मार्को जेनसन (PBKS), एडेन मार्करम (LSG), लुंगी एनगिडी (RCB), कागिसो रबाडा (GT), रयान रिकेल्टन (MI) और ट्रिस्टन स्टब्स (DC) शामिल हैं।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |