टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके विराट कोहली की गिनती दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में की जाती है। सबसे ज्यादा जीत का प्रतिशत रखने वाले कप्तानों की लिस्ट में तो वह वेस्टइंडीज के दिग्गज विव रिचर्ड्स से भी आगे थे। आईए देखते हैं पूरी लिस्ट-
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क वॉ के नाम टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में बतौर कप्तान सबसे अधिक जीत के प्रतिशत का रिकॉर्ड है। उन्होंने 57 मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की है जिसमें 41 बार उनकी टीम जीती है। वॉ का जीत का प्रतिशत 71.9 का रहा है।
दूसरे नंबर पर भी ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ही हैं। रिकी पोंटिंग ने अपने करियर में ऑस्ट्रेलिया को बतौर कप्तान 77 में से 48 मैच जीताए हैं। उनका जीत का प्रतिशत 62.3 का रहा है।
लिस्ट में 5वें नंबर पर भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का ही नाम है। टेलर का टेस्ट मैच में बतौर कप्तान जीत का प्रतिशत 52 का रहा है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को 50 में से 26 मैच जीताए थे।
इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के दिग्गज विव रिचर्ड्स चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने अपने करियर में वेस्टइंडीज की कप्तानी करते हुए 50 में से 27 मैच जीताए थे। उनका जीत का प्रतिशत 54 का है।
वहीं विराट कोहली इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने भारत की कप्तानी टेस्ट क्रिकेट में 68 मैचों में की है जिसमें टीम 40 मैच जीती है। बतौर कप्तान विराट कोहली का जीत का प्रतिशत 58.8 का रहा है।