शुभमन गिल नहीं…इस खिलाड़ी को अगला टेस्ट कप्तान बनता देखना चाहते हैं दिग्गज, मांजरेकर बोले- मैं हैरान हूं कि…
संजय मांजरेकर ने लिखा कि मैं हैरान हूं कि हम टेस्ट कप्तान के तौर पर बुमराह के अलावा किसी और विकल्प पर विचार कर रहे हैं! उनकी चोटों को लेकर चिंतित हैं? तो अपने उप-कप्तान को सावधानी से चुनें।

रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद कौन उनकी जगह लेगा यह इस समय का सबसे बड़ा सवाल है। खबरे हैं कि शुभमन गिल को टीम की कमान सौंपी जा सकती है, वहीं उप-कप्तान के रूप में ऋषभ पंत को चुना जा सकता है। इन सभी रिपोर्ट्स से पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर काफी हैरान हैं। उनकी नजर में जसप्रीत बुमराह को ही टेस्ट का अगला कप्तान होना चाहिए। बता दें, बुमराह पिछली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के उप-कप्तान थे, रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में उन्होंने टीम इंडिया की कमान संभाली थी, मगर अधिक वर्कलोड के चलते वह आखिरी मैच में चोटिल हो गए थे। बुमराह की चोट को देखते हुए ही शायद चयनकर्ता उन्हें कप्तान के विकल्प के रूप में नहीं देख रहे हैं।
संजय मांजरेकर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कड़े शब्दों में लिखा, "मैं हैरान हूं कि हम टेस्ट कप्तान के तौर पर बुमराह के अलावा किसी और विकल्प पर विचार कर रहे हैं! उनकी चोटों को लेकर चिंतित हैं? तो अपने उप-कप्तान को सावधानी से चुनें।"
बुमराह ने BGT के पहले और पांचवें मैच में टीम इंडिया की अगुवाई की थी। आखिरी टेस्ट के दौरान वह चोटिल हो गए थे, इस चोट की वजह से उन्हें तीन महीने क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था और वह चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा भी नहीं बन पाए थे।
चयनकर्ता ऐसे नाम पर विचार कर रहे हैं जो सभी मैच के लिए उपलब्ध हो और जिसपर चोट का कम से कम साया हो, ऐसे में बुमराह कप्तानी की लिस्ट में दूर-दूर तक नहीं हैं।
इन चिंताओं के बावजूद, मांजरेकर का मानना है कि बुमराह कप्तानी के सबसे बड़े उम्मीदवार हैं। ऐसा मानने वाले वे अकेले नहीं हैं। इससे पहले, भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भी बुमराह का समर्थन करते हुए कहा था कि अतिरिक्त जिम्मेदारी से इस तेज गेंदबाज को अपने कार्यभार को अधिक प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने में मदद मिल सकती है।