Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़SRH vs GT Washington Sundar Missed First IPL Fifty by 1 Run During sunrisers vs titans Match at Hyderabad

SRH vs GT: वॉशिंगटन सुंदर की खुशी का 1 रन से हुआ 'कत्ल', 8 सालों में पहली बार होने वाला था ऐसा

  • ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की। हालांकि, सुंदर की खुशी का महज एक रन से 'कत्ल' हो गया।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSun, 6 April 2025 11:17 PM
share Share
Follow Us on
SRH vs GT: वॉशिंगटन सुंदर की खुशी का 1 रन से हुआ 'कत्ल', 8 सालों में पहली बार होने वाला था ऐसा

गुजरात टाइटंस (जीटी) के ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के खिलाफ सात विकेट से जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने हैदराबाद के मैदान पर मुश्किल वक्त में शानदार बल्लेबाजी की। हालांकि, सुंदर की खुशी का महज एक रन से 'कत्ल' हो गया। दरअसल, वह अपनी पहली आईपीएल फिफ्टी से चूक गए। सुंदर ने चौथे नंबर पर उतरने के बाद 29 गेंदो में 49 रनों की पारी खेली, जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल हैं। यह उनका आईपीएल में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है। सुंदर ने 8 साल पहले यानी 2017 में आईपीएल डेब्यू किया था।

153 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीटी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। साई सुदर्शन (5) तीसरे ओवर में मोहम्मद शमी का शिकार बन गए। पैट कमिंस ने चौथे ओवर में जोस बटलर (0) को पवेलियन की राह दिखाई। ऐसे में संदुर ने कप्तान शुभमन गिल के साथ मोर्चा संभाला। सुंदर ने सिमरजीत सिंह द्वारा डाले गए छठे ओवर में 20 रन बटोरकर जीटी की मैच में वापसी कराई। उन्होंने इस ओवर में दो चौके और दो छक्के मारे। सुंदर ने गिल के साथ तीसरे विकेट के लिए 90 रनों की दमदार पार्टनरशिप की। लग रहा था कि दोनों जीटी को जिताकर लौटेंगे मगर शमी ने सुंदर का दिल तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें:SRH vs GT: हैदराबाद में दिखा 'मियां मैजिक', सिराज ने लगाई विकेटों की सेंचुरी

शमी ने 14वें ओवर की पहली गेंद ऑफ स्टंप के बाहर डाली, जिसपर सुंदर ने प्वाइंट के ऊपर से शॉट जड़ने का प्रयास किया। हालांकि, सुंदर सही से कनेक्ट नहीं कर पाए और डीप प्वाइंट पर अनिकेत सिंह को कैच थमा बैठे। अनिकेत ने दौड़ने के बाद डाइव लगाकर बेहतरीन कैच लपका। उनके आउट होने के बाद बैटिंग करने उतरे शेरफेन रदरफोर्ड ने 16 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 35 रन जुटाए। उन्होंने गिल के साथ चौथे विकेट के लिए 47 रनों की अटूट साझेदारी की और जीटी की 16.4 ओवर में जीत की नैया पार लगाई। गिल ने 43 गेंदों में 9 चौकों के दम पर नाबाद 61 रन जोड़े। गुजरात ने मौजूदा सीजन में जीत की हैट्रिक लगा दी है। वहीं, हैदराबाद को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें