SRH vs GT: हैदराबाद में दिखा 'मियां मैजिक', सिराज ने लगाई विकेटों की सेंचुरी; टूटा जहीर खान का रिकॉर्ड
- मोहम्मद सिराज ने सनराइजर्स हैदराबाद वर्सेस गुजरात टाइटंस मैच में कमाल की गेंदबाजी की। सिराज ने आईपीएल में विकेटों की सेंचुरी कंप्लीट कर ली है।
गुजरात टाइटंस (जीटी) के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के खिलाफ 'मियां मैजिक' दिखाया। उन्होंने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में चार ओवर के स्पेल में 17 रन देकर चार विकेट चटकाए। सिराज ने अभिषेक शर्मा (18), ट्रैविस हेड (8), अनिकेत वर्मा (18) और सिमरजीत सिंह (0) का शिकार किया। यह उनके आईपीएल करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। 31 वर्षीय सिराज ने साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में विकेटों की सेंचुरी लगा दी। उनके खाते में फिलहाल 97 आईपीएल मैचों में 102 विकेट हैं। उन्होंने पूर्व दिग्गज पेसर जहीर खान का रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाला है।
सिराज आईपीएल में 100 या उससे अधिक विकेट चटकाने वाले 26वें गेंदबाज हैं। वहीं, सिराज आईपीएल में संयुक्त रूप से सातवें सबसे तेज 100 विकेट कंप्लीट करने वाले भारतीय पेसर बन गए हैं। सिराज के अलावा शार्दुल ठाकुर ने भी 97 मैचों में विकेटों का शतक लगाया। जहीर ने आईपीएल में 99 मैचों 100 विकेट पूरे किए थे। हर्षल पटेल और भुवनेश्वर कुमार सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय पेसर हैं। दोनों ने 81-81 आईपीएल मैचों में यह कारनामा किया था। उनके बाद आशीष नेहरा (83 मैच), संदीप शर्मा (87 मैच), जसप्रीत बुमराह (89 मैच), मोहित शर्मा (92 मैच) और मोहम्मद शमी (97 मैच) हैं।
हैदराबाद में जन्मे सिराज ने 2017 में एसआरएच की ओर से आईपीएल डेब्यू किया था। वह आईपीएल 2018 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से जुड़े और सात साल तक वहां रहे। सिराज पहली बार जीटी के लिए खेल रहे हैं। सिराज की घातक गेंदबाजी के बदौलत जीटी ने एसआरएच को 152/8 के स्कोर पर रोक दिया। गुजरात के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और साई किशोर ने दो-दो शिकार किए। हैदराबाद की ओर से सर्वाधिक रन नीतीश कुमार रेड्डी ने बनाए। उन्होंने 34 गेंदों में तीन चौकों के जरिए 31 रनों की पारी खेली। हेनरिक क्लासेन ने 27 रनों का योगदान दिया। कप्तान पैट कमिंस 22 रन बनाकर नाबाद रहे।