शुभमन गिल ने भी माना, फाइनल को लेकर है दबाव; भारतीय फैंस से किया ये वादा
- स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने माना है कि फाइनल को लेकर दबाव है लेकिन उन्होंने ये भी विश्वास दिलाया है कि भारतीय टीम पिछली बार जो हासिल नहीं कर पाई, वह इस बार जरूर करेगी।

भारतीय टीम के उप कप्तान शुभमन गिल ने कहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम वो सब कुछ करना चाहेगी जो वो पिछले आईसीसी वनडे इवेंट में नहीं कर सके थे। भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल रविवार (9 मार्च) को खेला जाएगा। भारत को वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में उसे हार का मुंह देखना पड़ा था।
स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने भी माना कि फाइनल का दबाव उनके दिमाग पर होगा। शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''भारतीय टीम के लिए ये मेरा दूसरा आईसीसी इवेंट है। इसलिए मैं काफी उत्साहित हूं। हम कोशिश करेंगे और वह हासिल करेंगे जो पिछली बार नहीं कर सके। बड़े मैचों का दबाव हमेशा बना रहता है। लेकिन अगर आप पिछले मैच को देख, ऑस्ट्रेलिया के पास ज्यादा अनुभवी गेंदबाज नहीं थे। मैच बड़ा था। ऐसे मैचों में जो भी दबाव झेलता है और फाइनल के बारे में ज्यादा नहीं सोचता है, वे टीमें जीतती हैं। वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया जैसी पुरानी टीमों को देखिए। वे नॉकआउट मैचों में अच्छा खेलते थे क्योंकि वे मौकों को खेल से दूर रखते थे।''
भारतीय टीम ने 2013 में वनडे फॉर्मेट में ट्रॉफी जीती थी। उन्होंने इंग्लैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। इसके बाद से भारतीय टीम चार बार वनडे टूर्नामेंट के नॉकाउट स्टेज में पहुंची है लेकिन खिताब नहीं जीत सकी है। वे वनडे विश्व कप 2015 और 2019 के सेमीफाइनल में पहुंचे और चैंपियंस ट्रॉफी 2017 और विश्व कप 2023 के फाइनल में भी खेले।