Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shreyas Iyer was surprised to see the brutality of SRH batsmen know what he said about Abhishek Sharma

मुझे हंसी आ रही है कि...SRH के बल्लेबाजों की बेरहम रन चेज देख हैरान श्रेयस अय्यर, जानें अभिषेक शर्मा को लेकर क्या कहा?

श्रेयस अय्यर का मानना है कि उन्होंने जो 245 का स्कोर बोर्ड पर लगाया वह शानदार था, मगर वह हैरान थे कि एसआरएच के बल्लेबाजों ने इसे 2 ओवर रहते आसानी से चेज कर लिया। उन्होंने कहा कि यह रन चेज देख उन्हें हंसी आ रही है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 13 April 2025 09:21 AM
share Share
Follow Us on
मुझे हंसी आ रही है कि...SRH के बल्लेबाजों की बेरहम रन चेज देख हैरान श्रेयस अय्यर, जानें अभिषेक शर्मा को लेकर क्या कहा?

सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 के 27वें मुकाबले में टूर्नामेंट के दूसरे सबसे बड़े स्कोर को हासिल करते हुए पंजाब किंग्स को 8 विकेट से पटखनी दी। पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए 24 रनों का टारगेट रखा था, जिसे हैदराबाद की टीम ने 18.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। एसआरएच के बल्लेबाजों की ये हैवानियत देख श्रेयस अय्यर भी हैरान नजर आए। उन्होंने कहा कि उन्हें हंसी आ रही है कि इतने बड़े स्कोर को हैदराबाद के बल्लेबाजों ने 2 ओवर रहते हासिल कर लिया। बता दें, सनराइजर्स हैदराबाद की इस जीत में अभिषेक शर्मा ने तूफानी शतक जड़ अहम रोल अदा किया। बाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने 141 रनों की धुआंधार पारी खेली।

ये भी पढ़ें:ऑरेंज कैप की रेस में अभिषेक निकले कोहली-राहुल से आगे, अय्यर टॉप-5 में

श्रेयस अय्यर ने मैच के बाद कहा, “ईमानदारी से कहूं तो यह एक शानदार स्कोर था। मुझे अभी भी हंसी आ रही है कि उन्होंने (SRH) 2 ओवर रहते इसे हासिल कर लिया। हम कुछ कैच ले सकते थे, लेकिन वह (अभिषेक) भाग्यशाली था। वह असाधारण था। संक्षेप में कहें तो हमने अपनी उम्मीदों के मुताबिक गेंदबाजी नहीं की, हमें ड्रॉइंग बोर्ड पर जाकर सुधार करना होगा।”

उन्होंने आगे कहा, “ओपनिंग पार्टनरशिप (अभिषेक और हेड के बीच) शानदार थी, उन्होंने हमें बहुत ज्यादा मौके नहीं दिए। ओवर रोटेशन हमारी तरफ से बेहतर हो सकता था। फर्ग्यूसन विकेट दिला सकते हैं, लेकिन ऐसा (चोट लगना) होता रहता है, यह खेल का एक हिस्सा है। ये हमारे लिए आगे बढ़ने के लिए सीखने वाली बातें हैं। हालांकि दूसरे गेंदबाज भी ऐसा ही कर सकते थे।”

ये भी पढ़ें:अभिषेक की सीक्रेट पर्ची में क्या था? मैच से पहले ही शुरू हो गई थी शतक की तैयारी

पंजाब के कप्तान आगे बोले, “मैंने और वढेरा ने सोचा कि 230 एक अच्छा स्कोर था, लेकिन मुझे लगता है कि ओस ने हमारे लिए (दूसरी पारी के दौरान) मुश्किल बना दिया। जिस तरह से उन्होंने (SRH के सलामी बल्लेबाजों ने) बल्लेबाजी की वह बेहतरीन थी, यह (अभिषेक की पारी) मैंने अब तक देखी गई सबसे अच्छी पारियों में से एक थी।”

अगला लेखऐप पर पढ़ें