Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Abhishek Sharma secret slip What was written on That Preparations for the century had started even before the match

अभिषेक शर्मा की सीक्रेट पर्ची में क्या लिखा था? मैच से पहले ही शुरू हो गई थी शतक की तैयारी

  • अभिषेक शर्मा ने पंजाब किंग्स के खिलाफ शतक जड़ने के बाद अपनी जेब से एक सीक्रेट पर्ची निकाली, जिस पर लिखा था ‘यह आपके लिए है ऑरेंज आर्मी।’ उन्होंने इस मैच में 141 रनों की तूफानी पारी खेली।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 13 April 2025 06:56 AM
share Share
Follow Us on
अभिषेक शर्मा की सीक्रेट पर्ची में क्या लिखा था? मैच से पहले ही शुरू हो गई थी शतक की तैयारी

जब इरादे पक्के हो तो खुदा भी तुम्हारा साथ देता है…ऐसा ही कुछ शनिवार, 12 अप्रैल की शाम भारतीय सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के साथ हुआ। पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच से पहले ही उन्होंने शतक की तैयारी कर ली थी। उन्होंने मैच से पहले एक सीक्रेट पर्ची तैयार की थी जिसे उन्होंने शतक जड़ने के बाद हर किसी को दिखाया। यह पर्ची इस बात का प्रमाण है कि अभिषेक पहले से ही शतक का इरादा लिए मैदान पर उतरे थे। लेकिन इस पर्ची में क्या लिखा था, उन्होंने अपना यह शतक किसी डेडिकेट किया? आईए जानते हैं-

ये भी पढ़ें:वह मेरे लिए हमेशा...युवी के अलावा अभिषेक ने किस खिलाड़ी को कहा थैंक्यू

पंजाब किंग्स ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए कप्तान श्रेयस अय्यर के अर्धशतक के दम पर 245 रन बोर्ड पर लगाए थे। इस स्कोर का पीछा सनराइजर्स हैदराबाद ने 18.3 ओवर में कर हर किसी को चौंका दिया। एसआरएच की इस जीत में अहम भूमिका अभिषेक शर्मा ने निभाई जिन्होंने 141 रनों की धुआंधार पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 14 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के जड़े।

अभिषेक शर्मा ने शतक जड़ने के बाद अपनी जेब से एक सीक्रेट पर्ची निकाली, जिस पर लिखा था ‘यह आपके लिए है ऑरेंज आर्मी।’

ये भी पढ़ें:SRH की जीत से पॉइंट्स टेबल में बड़े बदलाव, CSK सबसे फिसड्डी; RCB टॉप-4 से बाहर

सनराइजर्स हैदराबाद के फैंस ऑरेंज आर्मी से जाने जाते हैं। पिछले कुछ सीजन से इस फ्रेंचाइजी ने अपने शानदार खेल से लाखों फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा है। यही वजह है जब भी हैदराबाद की टीम अपने होम ग्राउंड पर उतरती है तो वहां ऑरेंज आर्मी का सैलाब देखने को मिलता है।

246 रनों की इस रनचेज में अभिषेक शर्मा का साथ उनके ओपनिंग पार्टनर ट्रैविस हेड ने दिया। अभिषेक और हेड के बीच पहले विकेट के लिए 12.2 ओवर में 171 रनों की पार्टनरशिप हुई। हेड ने 37 गेंदों पर 66 रन बनाए। वहीं हेनरिक क्लासेन 21 तो ईशान किशन 9 रन बनाकर नाबाद रहे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें