IPL 2025 Orange Purple Cap Updated List After SRH vs PBKS Abhishek Sharma Ahead of Virat Kohli KL Rahul Shreyas Iyer अभिषेक शर्मा एक झटके में ऑरेंज कैप की रेस में निकले कोहली-राहुल से आगे, श्रेयस अय्यर टॉप-5 में; पर्पल कैप किसके पास?, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 Orange Purple Cap Updated List After SRH vs PBKS Abhishek Sharma Ahead of Virat Kohli KL Rahul Shreyas Iyer

अभिषेक शर्मा एक झटके में ऑरेंज कैप की रेस में निकले कोहली-राहुल से आगे, श्रेयस अय्यर टॉप-5 में; पर्पल कैप किसके पास?

  • IPL 2025 Orange Purple Cap Updated List- अभिषेक शर्मा ने पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के 27वें मैच में 141 रनों की धुआंधार पारी खेली। वह ऑरेंज कैप की रेस में कोहली-राहुल के ऊपर 12वें पायदान पर पहुंच गए हैं।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 13 April 2025 07:26 AM
share Share
Follow Us on
अभिषेक शर्मा एक झटके में ऑरेंज कैप की रेस में निकले कोहली-राहुल से आगे, श्रेयस अय्यर टॉप-5 में; पर्पल कैप किसके पास?

IPL 2025 Orange Purple Cap Updated List- सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने शनिवार, 12 अप्रैल की शाम उस समय गर्दा उड़ाया जब उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ तूफानी शतक जड़ा। आईपीएल 2025 के 27वें मैच में बाएं हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने 141 रनों की पारी खेल हैदराबाद की जीत में अहम भूमिका निभाई। पंजाब किंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए 246 रनों का टारगेट दिया था, जिसे एसआरएच की टीम ने 18.3 ओवर में 8 विकेट रहते चेज किया। अभिषेक शर्मा ने अपनी इस धुआंधार पारी के दम पर ऑरेंज कैप की रेस में शामिल टॉप-15 खिलाड़ियों में एक झटके में जगह बनाई है।

ये भी पढ़ें:अभिषेक की सीक्रेट पर्ची में क्या था? मैच से पहले ही शुरू हो गई थी शतक की तैयारी

अभिषेक शर्मा के लिए इस मैच से पहले यह सीजन कुछ खास नहीं रहा था। मगर पंजाब के खिलाफ 141 रनों की पारी खेल वह आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की रेस में 12वें पायदान पर पहुंच गए हैं। अभिषेक इस रेस में अब विराट कोहली और केएल राहुल जैसे सीनियर खिलाड़ियों से आगे हैं।

वहीं इसी मैच में 82 रनों की तूफानी पारी खेलने वाले पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर टॉप-5 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। अय्यर के खाते में अब 5 मैचों में 250 रन हो गए हैं।

ये भी पढ़ें:SRH की जीत से पॉइंट्स टेबल में बड़े बदलाव, CSK सबसे फिसड्डी; RCB टॉप-4 से बाहर

ऑरेंज कैप फिलहाल लखनऊ सुपर जाएंट्स के निकोलस पूरन के सिर पर है, जिन्होंने सर्वाधिक 349 रन बनाए हैं। उनके अलावा गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन 300 रन का आंकड़ा पार करने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं।

आईपीएल 2025 ऑरेंज कैप लिस्ट-

प्लेयरमैचरनऔसतस्ट्राइक रेट4s6s
निकोलस पूरन634969.8215.432631
साई सुदर्शन632954.83151.613113
मिशेल मार्श526553180.272815
श्रेयस अय्यर525083.33208.331620
जोस बटलर621843.6157.97219
ट्रैविस हेड621435.67186.09309
शुभमन गिल620841.6149.64226
अजिंक्य रहाणे620440.8154.551813
एडेन मार्कराम620233.67153.03209
सूर्यकुमार यादव519949.75150.76208
प्रियांश आर्य519438.8220.451715
अभिषेक शर्मा619232202.112410
रजत पाटीदार518637.2161.74179
विराट कोहली518646.5145.31168
केएल राहुल318592.5169.721510

बात पर्पल कैप की करें तो इस सीजन सर्वाधिक 12 विकेट लेकर चेन्नई सुपर किंग्स के नूर अहम पहले पायदान पर बने हुए हैं। हालांकि भारतीय गेंदबाज लगातार उन्हें टक्कर दे रहे हैं। शार्दुल ठाकुर 11 विकेट के साथ लिस्ट में दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा, आर साई किशोर और मोहम्मद सिराज आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टॉप-5 में मौजूद हैं।

आईपीएल 2025 पर्पल कैप लिस्ट-

प्लेयरमैचविकेटऔसत
नूर अहमद61213.17
शार्दुल ठाकुर61119.82
प्रसीद कृष्ण61016
रविश्रीनिवासन साई किशोर61016.8
मोहम्मद सिराज61020.4
हार्दिक पंड्या41012
खलील अहमद61020.5
मिचेल स्टार्क4915.44
कुलदीप यादव4811.12
वरुण चक्रवर्ती6818.38
दिग्वेश सिंह राठी6823.12
जोश हेज़लवुड5820.38
हर्षल पटेल5820.5
हर्षित राणा6725.43
वैभव अरोड़ा5724.29