Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shoaib Akhtar told the way to wake up Virat Kohli said Tell them there is a match against Pakistan

शोएब अख्तर ने बताया विराट कोहली को जगाने का तरीका, बोले- उन्हें बता दो कि पाकिस्तान के खिलाफ…

  • शोएब अख्तर ने कहा कि देखिए अगर विराट कोहली को जगाना है तो उनको ये बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच है, वो उठ जाएंगे। देखिए मेलबर्न में जो उन्होंने पारी खेली थी। तो वो जाग जाएंगे।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 13 Jan 2025 12:10 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। हाल ही में खत्म हुई चैंपियंस ट्रॉफी में भी यह दोनों बल्लेबाज सर्घर्, नजर आए, कोहली ने पर्थ टेस्ट में शतक जरूर जड़ा, मगर अगले चार टेस्ट मैचों में वह कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए। ऐसे में अब भारत के सामने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का बड़ा इम्तिहान है। इन दोनों दिग्गजों के बिना भारतीय टीम का खिताब जीतना काफी मुश्किल है। ऐसे में जब पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर से रोहित और विराट कोहली की फॉर्म के बारे में पूछा गया तो उन्होंने किंग कोहली को जगाने का तरीका बताया।

उनका कहना है कि अगर विराट कोहली को जगाना है तो उन्हें बस इतना बता दो कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच है।

ये भी पढ़ें:रणजी मैच छोड़ने पर क्या विराट-रोहित का भी होगा वही हाल, जो अय्यर-ईशान का हुआ?

पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली का प्रदर्शन लाजवाब रहा है। 2022 में भी जब कोहली फॉर्म से जूझ रहे थे तो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में 82 रनों की नाबाद पारी खेल टीम इंडिया को अविश्वसनीय जीत दिलाई थी।

शोएब अख्तर ने आजतक से कहा, “देखिए अगर विराट कोहली को जगाना है तो उनको ये बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच है, वो उठ जाएंगे। देखिए मेलबर्न में जो उन्होंने पारी खेली थी। तो वो जाग जाएंगे। बहुत सारे प्लेयर जिनके पास फॉर्म नहीं होती वो आ जाती है।”

ये भी पढ़ें:डेब्यू नहीं हुआ, फिर भी गावस्कर ने गिल से ऊपर इसे चुना रोहित का ओपनिंग पार्टनर

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज भी फिलहाल फॉर्म को ढूंढते हुए नजर आ रहे हैं। शोएब अख्तर को उम्मीद है कि उनकी फॉर्म भी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान लौट आएगी।

रावलपिंडी एक्सप्रेस ने आगे कहा, “उम्मीद है कि पाकिस्तान के भी बाबर आजम आ जाएंगे और अपना करतब दिखाएंगे। उम्मीद करता हूं कि टक्कर का मैच हो। यहां से बाबर रन करें वहां से विराट रन करें। बहुत मजा आएगा।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें