Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shakib Al Hasan s farewell Test in Bangladesh could be more than a dream

शाकिब अल हसन का अपने घर पर विदाई टेस्ट मैच खेलने का सपना होगा पूरा, बोर्ड कर रहा इंतजाम

  • शाकिब अल हसन का अपने घर पर विदाई टेस्ट मैच खेलने का सपना पूरा होने की उम्मीद है। बोर्ड और सरकार से उनको सपोर्ट मिलने जा रहा है। राजनीति में आने के कारण उनको काफी कुछ झेलना पड़ा है और उन पर कई आरोप लगे हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 8 Oct 2024 11:55 AM
share Share

बांग्लादेश की टीम के महान ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है। शाकिब अल हसन अपनी सरजमीं पर आखिरी टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आ सकते हैं। भारत के खिलाफ कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला गया टेस्ट मैच उनका विदाई टेस्ट मैच माना जा रहा था, लेकिन वह आखिरी विदेशी टेस्ट कहा जाएगा, क्योंकि उनके बांग्लादेश के मीरपुर में विदाई टेस्ट सीरीज खेलने के रास्ते लगभग खुल चुके हैं। जो सपना शाकिब अल हसन ने देखा था, वह साकार होने जा रहा है। वे अपना विदाई टेस्ट मैच अपने होम ग्राउंड पर खेलना चाहते थे और अब ये संभव लग रहा है।

शाकिब अल हसन को युवा और खेल सलाहकार आसिफ महमूद शोजिब भुईयान से मजबूत समर्थन मिला है, जिन्होंने अपनी व्यक्तिगत इच्छा व्यक्त की है कि यह दिग्गज ऑलराउंडर बांग्लादेश में अपना अंतिम टेस्ट मैच खेले। भुईयान ने बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच खेले वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मैच के दौरान कहा, "वह (शाकिब) एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने देश के लिए बहुत योगदान दिया है। चूंकि वह बांग्लादेश में अपना अंतिम टेस्ट मैच खेलना चाहते हैं, इसलिए मैं व्यक्तिगत रूप से उम्मीद करता हूं कि उन्हें वह अवसर मिले।"

ये भी पढ़ें:भारत की मेंस और वुमेंस टीम जीती, लेकिन साउथ अफ्रीका की दोनों टीमें हुईं धराशायी

उन्होंने कहा, "हम अपने खिलाड़ियों को निश्चित रूप से हाईएस्ट लेवल की सुरक्षा प्रदान करेंगे। यदि किसी के खिलाफ कोई आरोप है, तो वह एक अलग मुद्दा है। मैं उस पर टिप्पणी नहीं कर सकता, क्योंकि यह कानून मंत्रालय के अधिकार क्षेत्र में आता है। हालांकि, हम पहले ही शाकिब अल हसन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और हम उस प्रतिबद्धता का सम्मान करेंगे।" इससे पहले आसिफ महमूद शोजिब भुईयान ने साफ कहा था कि शाकिब को सुरक्षा मांगने के लिए अपना राजनीतिक रुख स्पष्ट करना पड़ेगा। वह पूर्व मुख्यमंत्री शेख हसीना की पार्टी के सासंद थे, लेकिन अब वहां तख्ता पलट हो चुका है और शाकिब पर हत्या का आरोप भी लगा है।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के एक शीर्ष अधिकारी ने क्रिकबज को बताया कि वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए शाकिब को वापस लाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि छोटे से राजनीतिक करियर के लिए उनके क्रिकेट के योगदान को नहीं भुलाया जा सकता। अधिकारी ने कहा, “आप राजनेता शाकिब पर उंगली नहीं उठा सकते, क्योंकि उन्होंने अभी-अभी चुनाव जीता है, लेकिन यह चुनाव छह महीने से ज्यादा नहीं चला। ऐसे में उन्हें भ्रष्टाचार के लिए कैसे सजा दी जा सकती है। यह सच है कि उन्हें एक खास राजनीतिक दल में शामिल होने की कीमत चुकानी पड़ रही है, लेकिन साथ ही आपको यह भी समझना होगा कि आम चुनाव जीतने के बाद से उन्होंने एक राजनेता के तौर पर कुछ खास नहीं किया है।”

ये भी पढ़ें:आयरलैंड ने फिर किया पलटवार, साउथ अफ्रीका को दूसरी बार ODI मैच में हराया

अधिकारी ने आगे बताया, "उम्मीद है कि वह (शाकिब) हमें कुछ दिनों में बता देंगे कि वह दो मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलेंगे या नहीं।" एक अन्य अधिकारी ने जोर देकर कहा कि शाकिब के लिए सबसे बड़ी समस्या यह है कि वह अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज खेलने के बाद देश कैसे छोड़ेंगे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2 नवंबर को समाप्त होने वाली है, जबकि बांग्लादेश के एक दिन बाद अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए यूएई जाने की उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें