Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shai Hope and Evin Lewis storm West Indies chased this huge score in 19 overs vs England

शे होप और एविन लुईस की आंधी में उड़ा इंग्लैंड, 19 ओवर में चेज किया ये विशाल स्कोर

  • शे होप और एविन लुईस की धमाकेदार पारियों के दम पर वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को चौथे टी20 में धूल चटाई। मेजबानों ने 219 रनों का टारगेट 19 ओवर में 5 विकेट शेष रहते हासिल किया।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तानSun, 17 Nov 2024 06:52 AM
share Share
Follow Us on

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की T20I सीरीज का चौथा मुकाबला सेंट लूसिया में खेला गया। इस मैच को मेजबान टीम ने 5 विकेट से अपने नाम कर सीरीज में जीत का खाता खोला। इंग्लैंड ने सीरीज के पहले तीन मैच जीतकर अजेय बढ़त बना ली है। हालांकि चौथे मैच में इंग्लिश टीम वेस्टइंडीज के आगे 218 रन बनाकर भी बेबस नजर आई। मेजबानों ने अपने सलामी बल्लेबाज शे होप और एविन लुईस की धमाकेदार पारियों के दम पर 6 गेंदें शेष रहते ही चेज कर लिया था। 5 मैच की इस सीरीज में इंग्लैंड 3-1 से लीड कर रहा है। सीरीज का आखिरी मैच इसी मैदान पर 17 नवंबर को खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें:ओमान के खिलाड़ी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 10वें नंबर पर खेली सबसे बड़ी पारी

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी जोस बटलर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 218 रन बोर्ड पर लगाए। इस दौरान सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने 35 गेंदों पर 5 चौकों और चार गगनचुंबी छक्कों की मदद से 55 तो, जैकब बेथेल ने 32 गेंदों पर 4 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 62 रनों की नाबाद पारी खेली। लियाम लिविंगस्टोन (6 गेंदों पर चार रन) को छोड़कर इस पारी के दौरान इंग्लैंड के लिए बैटिंग करने आए सभी 5 बल्लेबाजों का स्ट्राइकरेट 150 के पार था।

219 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम को उनके सलामी बल्लेबाज शे होप और एविन लुईस ने धमाकेदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करते हुए 136 रन जोड़े। होप ने 24 गेंदों पर 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 54 तो, लुईस ने 31 गेंदों पर 4 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 68 रनों की पारी खेली।

ये भी पढ़ें:गिल के अंगूठा में फ्रैक्चर, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट से हुए बाहर

हालांकि 10वें ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर यह दोनों बल्लेबाज बैक टू बैक अपना विकेट गंवा बैठे। लुईस को रेहान अहमद ने आउट किया, वहीं होप रन आउट हो गए।

तीसरी गेंद पर रेहान ने निकोलस पूरन को आउट कर टीम की हैट्रिक पूरी की, जिसके बाद वेस्टइंडीज मुश्किलों में पड़ गई थी। हालांकि इसके बाद कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 23 गेंदों पर 38 और शेरफेन रदरफोर्ड ने 17 गेंदों पर 29 रनों की पारी खेल टीम को 19 ओवर में 5 विकेट शेष रहते जीत दिलाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें