Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs AUS Shubman Gill fractures thumb ruled out of first Test against Australia

IND vs AUS: शुभमन गिल के अंगूठा में फ्रैक्चर, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट से हुए बाहर

  • इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया पर्थ टेस्ट से पहले शुभमन गिल चोटिल हो गए हैं। उनके अंगूठे में फ्रैक्चर हुआ है। वह पहला टेस्ट नहीं खेल पाएंगे। उनकी जगह केएल राहुल के खेलने की उम्मीद है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तानSun, 17 Nov 2024 06:52 AM
share Share

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 22 नवंबर से होने जा रहा है, मगर इस सीरीज के शुरू होने से पहले टीम इंडिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। भारतीय टीम इंट्रा स्क्वॉड सिमुलेशन मैच खेल रही है जिसमें एक के बाद एक खिलाड़ी चोटिल हो रहा है। पहले खबर थी कि केएल राहुल, विराट कोहली और सरफराज खान को चोट आई है, मगर उनकी यह चोट ज्यादा बड़ी नहीं थी। मगर अब ऑस्ट्रेलिया से जिस खिलाड़ी के चोटिल होने की खबर सामने आ रही है वह भारत के लिए बड़ा झटका साबित हो सकती है। यह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि शुभमन गिल हैं।

ये भी पढ़ें:ओमान के खिलाड़ी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 10वें नंबर पर खेली सबसे बड़ी पारी

शुभमन गिल को इंट्रा स्क्वॉड सिमुलेशन मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए अंगूठे में चोट लगी। जब उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया तो पता चला कि उनके अंगूठे में फ्रैक्चर है। गिल इस फ्रैक्चर के चलते सीरीज का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे। बताया जा रहा है कि इस फ्रैक्चर से उबरने के लिए गिल को कम से कम दो हफ्ते का समय लगेगा।

इंडियनएक्सप्रेस को बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, “उनका अंगूठा ठीक नहीं लग रहा है। हमने स्कैन करवाया और उसमें फ्रैक्चर पाया गया। उन्हें ठीक होने में कम से कम दो सप्ताह लगेंगे। उन्हें पहले टेस्ट मैच से बाहर कर दिया गया है। चूंकि पहले और दूसरे टेस्ट के बीच काफी अंतर है, इसलिए हमें उम्मीद है कि वह दूसरे टेस्ट के लिए समय पर ठीक हो जाएंगे।”

ये भी पढ़ें:रोहित के साथ शमी भी पहुंच सकते हैं ऑस्ट्रेलिया, पहले टेस्ट में हो सकती है एंट्री

बता दें, इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा।

शुभमन गिल के बाहर होने से केएल राहुल के लिए वापसी के दरवाजे पूरी तरह से खुल गए हैं, मगर उनकी चोट ने भी मुश्किलें बढ़ाई हुई है। इंट्रा स्क्वॉड सिमुलेशन मैच के दौरान उनकी कोहनी में भी गेंद लगी जिसके बाद उन्होंने मैदान छोड़ दिया। बताया जा रहा है कि केएल राहुल शनिवार को WACA में मौजूद थे, लेकिन मैदान पर नहीं उतरे।

वहीं बेटे के जन्म के बाद उम्मीद लगाई जा रही है कि रोहित शर्मा पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें