Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shahid afridi and Rashid Latif lashes out pakistan cricket team after bangladesh beat pak in 1st test by 10 wickets

पाकिस्तान की हार पर आगबबूला हुए शाहिद अफरीदी- राशिद लतीफ, जमकर सुनाई खरी खोटी

  • पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी और राशिद लतीफ पाकिस्तान की शर्मनाक हार से काफी निराश हैं। इन दोनों पूर्व क्रिकेटर्स का मानना है कि पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में गलत संयोजन के साथ खेलने उतरी थी।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 25 Aug 2024 10:56 PM
share Share

पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ मिली करारी हार के बाद फैंस के साथ-साथ पाकिस्तानी दिग्गज भी टीम के प्रदर्शन की जमकर आलोचना कर रहे हैं। पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने रावलपिंडी में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान की रणनीति पर सवाल उठाए। वहीं पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने पाकिस्तान की हार के कई कारण गिनाए हैं। अफरीदी और राशिद दोनों का मानना है कि पाकिस्तान गलत प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरा था।

शाहिद अफरीदी ने ट्वीट करके लिखा, ''10 विकेट की हार इस तरह की पिच तैयार करने के निर्णय, चार तेज गेंदबाजों का चयन करने और एक स्पेशलिस्ट स्पिनर को बाहर रखने के फैसले पर गंभीर सवाल उठाती है। मेरे हिसाब से ये घरेलू परिस्थितियों के बारे में जागरूकता की कमी को दर्शाता है। बांग्लादेश ने भी पूरे मैच के दौरान जिस तरह का क्रिकेट खेला है उसका श्रेय आप उनसे नहीं ले सकते हैं।''

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने पहले टेस्ट में बांग्लादेश से मिली करारी हार के बाद उन वजहों पर प्रकाश डाला, जहां पाकिस्तानी टीम कमजोर रही। राशिद लतीफ ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करके पारी की घोषणा, खेल जागरूकता, कप्तानी, लड़ाई, बातचीत, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन को लेकर कहा है कि इन बिंदुओं पर पाकिस्तान की टीम पूरी तरह गलत थी। हालांकि उनका मानना है कि टीम में यूनिटी है।

 

ये भी पढ़ें:टेस्ट में पारी घोषित करने के बाद चौथी बार हारा पाकिस्तान, घर पर हुई किरकिरी

पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी छह विकेट पर 448 रन बनाकर समाप्त घोषित कर दी थी। बांग्लादेश ने इसके जवाब में 565 रन बनाकर 117 रन की बढ़त हासिल की थी। पाकिस्तान ने सुबह अपनी दूसरी पारी एक विकेट पर 23 रन से आगे बढ़ाई लेकिन उसने नियमित अंतराल में विकेट गवाएं। पहली पारी में 171 रन बनाने वाले मोहम्मद रिजवान ने दूसरी पारी में भी सर्वाधिक 51 रन बनाए लेकिन दूसरे छोर से उन्हें कोई मदद नहीं मिली।

 

ये भी पढ़ें:नहीं सुधर रहे पाक खिलाड़ी, शाहीन और मसूद के बीच दिखा मनमुटाव; कंधे से हाथ झटका

पाकिस्तान के केवल चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे। इनमें रिजवान के अलावा सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक (37), पूर्व कप्तान बाबर आजम (22) और मौजूदा कप्तान शान मसूद (14) शामिल हैं। बांग्लादेश की तरफ से मेहदी और शाकिब के अलावा तीन तेज गेंदबाजों शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद और नाहिद राणा ने एक-एक विकेट लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें