Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़PAK vs BAN Shaheen Afridi takes Shan Masood arm off his shoulder Sparks Controversy Video Goes Viral

नहीं सुधर रहे पाकिस्तान के खिलाड़ी, शाहीन अफरीदी और शान मसूद के बीच दिखा मनमुटाव, कंधे से हाथ झटका

  • पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच हुए मैच में टीम हडल के दौरान शाहीन अफरीदी ने कप्तान शान मसूद का हाथ अपने कंधे से जानबूझकर हटा दिया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की टीम में यूनिटी ना होने की चर्चा शुरू हो गई है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 25 Aug 2024 09:26 PM
share Share

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान की टीम 2021 के बाद घर पर पांच टेस्ट मैच हार चुकी है, जबकि चार मैच ड्रॉ रहे हैं। ये आंकड़े पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए काफी शर्मनाक हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर पाकिस्तान खिलाड़ियों का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कप्तान शान मसूद टीम के गेंदबाज शाहीन अफरीदी के कंधे पर हाथ रखे हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि कुछ देर बाद शाहीन ने बिना कुछ कहे शाहीन के हाथ को अपने कंधे से हटा दिया। शाहीन के इस तरह के व्यवहार ने एक बार फिर पाकिस्तान की टीम में मनमुटाव की अफवाहों को हवा दी है।

इस वीडियो में टीम हडल में शान मसूद खिलाड़ियों से बात करते हुए नजर आ रहे हैं। मैच के दौरान खिलाड़ी एक दूसरे के कंधे पर हाथ रखकर प्लानिंग करते हुए नजर आते हैं। हालांकि शाहीन ने जिस तरीके से अपने कंधे से कप्तान का हाथ हटाया, उससे तो फैंस यही अंदाजा लगा रहे हैं कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं है। इससे पहले बाबर आजम के साथ भी शाहीन के रिश्ते अच्छे नहीं थे और दोनों के बीच कई बार तकरार की खबरें सामने आई थी।

 

ये भी पढ़ें:टेस्ट में पारी घोषित करने के बाद चौथी बार हारा पाकिस्तान, घर पर हुई किरकिरी

इससे पहले कप्तान शान मसूद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह जेसन गिलेस्पी से बहस करते नजर आए। उनके इस गुस्से के पीछे की वजह बाबर आजम को बताया गया। दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तानी कप्तान शान मसूद बाबर आजम की खराब फील्डिंग और उनकी बैटिंग परफॉर्मेंस को लेकर गुस्सा है। मैच के दौरान उन्होंने कैच भी छोड़ा था। बाबर आजम इस मैच में 22 रन ही बना सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें