Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़PAK vs BAN Pakistan loses 4th games after declaring an innings in Test cricket bangladesh won first test

टेस्ट में पारी घोषित करने के बाद चौथी बार हारा पाकिस्तान, घर पर हुई किरकिरी; बांग्लादेश ने पहली बार किया ऐसा कारनामा

  • पाकिस्तान की टीम चौथी बार टेस्ट में पारी घोषित करने के बाद हारी है। पाकिस्तान ने घर पर 2021 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत हासिल की थी। उसके बाद उसे पांच मैच में हार का सामना करना पड़ा, जबकि चार मैच ड्रॉ समाप्त हुए। वहीं बांग्लादेश ने पहली बार पाकिस्तान को टेस्ट क्रिकेट में हराया है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 25 Aug 2024 06:47 PM
share Share
Follow Us on

बांग्लादेश ने रविवार को पाकिस्तान को पहले टेस्ट मैच में 10 विकेट से करारी शिकस्त देकर इतिहास रचा। पाकिस्तान की टीम अपनी दूसरी पारी में 146 रन पर ढेर हो गई और इस तरह से उसने बांग्लादेश के सामने 30 रन का लक्ष्य रखा। बांग्लादेश ने पांचवें दिन चाय के विश्राम से पहले ही केवल 6.3 ओवर में बिना किसी नुकसान के लक्ष्य हासिल करके पाकिस्तान के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज की। पाकिस्तान की टीम को एक टेस्ट मैच में पारी घोषित करने के बाद चौथी बार हार का सामना करना पड़ा है, जबकि बांग्लादेश के साथ ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी टीम ने उनके खिलाफ पारी घोषित की हो और वह मैच जीत गए हो। पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 2021 में रावलपिंडी में हराने के बाद अपनी धरती पर कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है। इस बीच उसे पांच मैच में हार का सामना करना पड़ा, जबकि चार मैच ड्रॉ समाप्त हुए।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम घर पर पहली बार 10 विकेट से टेस्ट मैच हारी है। टेस्ट में पारी घोषित करने के बाद पाकिस्तान की टीम पहली पारी 1961 में हारी थी। इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान ने नौ विकेट पर 387 रन बनाकर पारी घोषित की थी और टीम को हार का सामना करना पड़ा था। दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1972 में ऐसा हुआ। उसके बाद 44 साल बाद 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही पाकिस्तान की टीम पारी घोषित करने के बाद हारी। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी छह विकेट पर 448 रन बनाकर समाप्त घोषित कर दी थी। बांग्लादेश ने इसके जवाब में 565 रन बनाकर 117 रन की बढ़त हासिल की थी।

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान 8वें स्थान पर खिसका, बांग्लादेश ने लगाई लंबी छलांग; भारत टॉप पर

पाकिस्तान ने सुबह अपनी दूसरी पारी एक विकेट पर 23 रन से आगे बढ़ाई लेकिन उसने नियमित अंतराल में विकेट गवाएं। पहली पारी में 171 रन बनाने वाले मोहम्मद रिजवान ने दूसरी पारी में भी सर्वाधिक 51 रन बनाए लेकिन दूसरे छोर से उन्हें कोई मदद नहीं मिली। पाकिस्तान के केवल चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे। इनमें रिजवान के अलावा सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक (37), पूर्व कप्तान बाबर आजम (22) और मौजूदा कप्तान शान मसूद (14) शामिल हैं।

बांग्लादेश की तरफ से मेहदी और शाकिब के अलावा तीन तेज गेंदबाजों शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद और नाहिद राणा ने एक-एक विकेट लिया। बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ 14 टेस्ट मैच में अपनी पहली जीत हासिल की। यह विदेशी धरती पर उसकी केवल सातवीं जीत है। न्यूजीलैंड को 2022 में उसकी धरती पर हराने के बाद बांग्लादेश की यह विदेशी धरती पर पहली जीत है।

ये भी पढ़ें:शाकिब की इस हरकत से पूरा स्टेडियम रह गया सन्न, रिजवान को गुस्से में फेंकी गेंद

इससे पहले बांग्लादेश के तेज गेंदबाजों ने पाकिस्तान के शीर्ष क्रम को थर्राया जबकि ऑफ स्पिनर मेहदी हसन मिराज (21 रन देकर चार विकेट) और बाएं हाथ के स्पिनर शाकिब अल हसन (44 रन देकर तीन विकेट) ने मिलकर सात विकेट हासिल किए। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार से रावलपिंडी में ही खेला जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें