Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sanju Samson showed generosity made the day of a female fan who was hit by a six VIDEO viral

संजू सैमसन ने दिखाई दरियादिली, छक्के से चोटिल होने वाली महिला फैन का ऐसे बनाया दिन; VIDEO वायरल

  • संजू सैमसन मैच खत्म होने के बाद इस चोटिल फैन गर्ल से मिले और उनका दिन बनाया। बता दें, मैच के दौरान सैमसन का एक शॉट इस महिला फैन के मुंह पर लगा था।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 18 Nov 2024 06:22 AM
share Share
Follow Us on

क्रिकेट के मैदान पर दर्शक बल्लेबाजों का धूम-धड़ाका देखने के लिए आते हैं, मगर इस दौरान कई बार क्रिकेटरों के शॉट्स से कई फैंस चोटिल भी हो जाते हैं, जिसे देखने के बाद खिलाड़ियों को भी काफी दुख होता है। ऐसा ही कुछ इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका चौथी T20I के दौरान हुआ जब संजू सैमसन के बल्ले से छक्के के लिए निकली एक गेंद महिला फैन के मुंह पर जाकर लगी। सैमसन ने तुरंत इस घटना पर रिएक्ट किया और बीच मैदान से महिला फैन से माफी मांगी। मगर लगा नहीं सैमसन के दिमाग से यह बात निकली हो।

ये भी पढ़ें:शम्सी का बुमराह के साथ बना ऐसा संयोग कि कोई नहीं कर पाएगा विश्वास

अब सोशल मीडिया पर एक और वीडियो सामने आया है जिसमें सैमसन मैच के बाद उसी महिला फैन से मिलते हुए नजर आ रहे हैं जिसे उनके शॉट से चोट पहुंची थी। भारतीय खिलाड़ी ने ऐसी दरियादिली दिखाकर महिला फैन का दिन बना दिया। आप भी देखें वीडियो-

संजू सैमसन के लिए साउथ अफ्रीका का यह टूर शानदार रहा था। चार मैचों की इस सीरीज में उन्होंने दो शतक जड़े, हालांकि बचे दो अन्य मुकाबलों में वह खाता भी नहीं खोल पाए। उनकी इस धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर टीम इंडिया सीरीज को 3-1 से अपने नाम करने में कामयाब रही।

ये भी पढ़ें:हर्षित और प्रसिद्ध पर्थ टेस्ट में खेलने की दौड़ में, शमी SMAT में खेलेंगे

चौथी टी20 में संजू सैमसन ने 109 रनों की नाबाद पारी खेली थी, उनका साथ इस दौरान तिलक वर्मा ने 120 रनों की नाबाद पारी खेलकर दिया था। इन दोनों बल्लेबाजों के दम पर भारत 283 रन बोर्ड पर लगाने में कामयाब रहा था, जिसके जवाब में मेजबान टीम महज 148 के स्कोर पर सिमट गई थी। भारत ने 135 रनों से चौथी टी20 जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें