Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Gautam Gambhir gave a befitting reply to Ponting for questioning Kohli form What has he got to do with Indian cricket

पोंटिंग का भारतीय क्रिकेट से क्या लेना-देना है? कोहली की फॉर्म पर सवाल उठाने पर गंभीर ने दिया मुंहतोड़ जवाब

  • रिकी पोंटिंग ने हाल ही में विराट कोहली की फॉर्म पर सवाल उठाए थे, जिसका जवाब गौतम गंभीर ने यह कहते हुए दिया, पोंटिंग का भारतीय क्रिकेट से क्या लेना-देना है? उन्हें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के बारे में सोचना चाहिए।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तानMon, 11 Nov 2024 11:27 AM
share Share

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई घरेलू टेस्ट सीरीज में विराट कोहली के खराब प्रदर्शन पर हर कोई सवाल उठा रहा है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई पूर्व खिलाड़ियों ने इस पर माइंड गेम भी खेलना शुरू कर दिया है। हाला ही में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने विराट कोहली के पिछले 5 सालों में 2 शतक पर चिंता जताई थी, जब भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर से पोंटिंग के इस बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा कि उनका भारतीय क्रिकेट से क्या लेना-देना है?

ये भी पढ़ें:रोहित की उपलब्धता से लेकर कोहली की फॉर्म तक...गंभीर की PC की 5 बड़ी बातें

बता दें, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने से पहले आज यानी, सोमवार 11 नवंबर को टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस की, इस दौरान उन्होंने पोंटिंग को यह जवाब दिया।

ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने हाल ही में विराट कोहली की खराब फॉर्म पर सवाल उठाते हुए कहा था, मैने विराट के बारे में एक आंकड़ा पढ़ा, इसमें कहा गया कि पिछले पाच साल में उसने सिर्फ दो (तीन) टेस्ट शतक लगाए, यह सही नहीं लगता लेकिन अगर है तो चिंता की बात है। दुनिया में शीर्ष स्तर का कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ऐसा नहीं होगा जिसने पांच साल में दो ही टेस्ट शतक लगाये हों।

ये भी पढ़ें:भारत की हार में ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने वरुण चक्रवर्ती

गंभीर ने पोंटिंग के इस कमेंट का जवाब देते हुए कहा, पोंटिंग का भारतीय क्रिकेट से क्या लेना-देना है? उन्हें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के बारे में सोचना चाहिए। रोहित और विराट अविश्वसनीय रूप से मजबूत खिलाड़ी हैं।

भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 22 नवंबर से शुरू हो रहा है। इस टूर के लिए टीम इंडिया का पहला बैच कल यानी रविवार 10 नवंबर को निकल चुका है, वहीं दूसरा बैच आज उड़ान भरेगा। टीम इंडिया की नजरें इस सीरीज में कंगारुओं को लगातार तीसरी बार उन्हीं के घर पर धूल चटाने के साथ-साथ डब्ल्यूटीसी फाइनल में भी जगह बनाने पर होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें