सैम कोंस्टास ने आड़े-तिरछे शॉट लगाकर ठोकी फिफ्टी, जसप्रीत बुमराह को भी नहीं बख्शा
- सैम कोंस्टास ने अपने डेब्यू मैच में आड़े-तिरछे शॉट लगाकर फिफ्टी पूरी की और टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। उन्होंने जसप्रीत बुमराह को भी बख्शा नहीं। बुमराह के खिलाफ टेस्ट में किसी बल्लेबाज ने 3 साल बाद छक्का जड़ा है।
ऑस्ट्रेलिया के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जब ओपनर नाथन मैकस्वीनी फेल हो गए थे। ऐसे में मैकस्वीनी को ड्रॉप करके 19 वर्षीय सैम कोंस्टास को टीम में शामिल किया गया था। सैम कोंस्टास को मेलबर्न में जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में डेब्यू कैप मिली और अपनी पहली ही पारी से उन्होंने सभी को प्रभावित किया। उन्होंने आड़े-तिरछे शॉट जरूर लगाए, लेकिन एक बार सेटल होने के बाद उन्होंने जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज को भी नहीं बख्शा। जसप्रीत बुमराह पर किसी बल्लेबाज ने 3 साल बाद टेस्ट मैच में छक्का जड़ा है। ये अपने आप में एक युवा ओपनर के लिए बड़ी उपलब्धि है।
दाएं हाथ के 19 वर्षीय बल्लेबाज सैम कोंस्टास ने महज 52 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से अर्धशतक पूरा किया। डेब्यू मैच में उन्होंने ये अर्धशतक बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ जड़ा है। शुरुआत में वे थोड़े से नर्वस नजर आए थे और जसप्रीत बुमराह के पहले दो ओवर में सिर्फ एक गेंद उनके बल्ले से लगी थी, लेकिन फिर उन्होंने प्रहार करना शुरू कर दिया। इसके बाद वे रुके नहीं और उनके बल्ले से रन बनते चले गए। कई बार वे बीट भी हुए, लेकिन कोई भी बाहरी किनारा नहीं लगा।
सैम कोंस्टास ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में अर्धशतक जड़ने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 19 साल 85 दिन की उम्र में अपने टेस्ट डेब्यू में ही अर्धशतक जड़ दिया है। इससे पहले साल 1953 में 17 साल 240 दिनों की उम्र में मेलबर्न में ही इयान क्रेग ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अर्धशतक जड़ा था। वहीं, नील हार्वी ने इंडिया के खिलाफ 1948 में मेलबर्न में 19 साल 121 दिनों की उम्र में अर्धशतक जड़ा था।
सैम कोंस्टास ने विकेट के पीछे जसप्रीत बुमराह पर स्कूप शॉट खेलना शुरू कर दिया। उनको कुछ चौके और एक छक्का विकेट के पीछे मिला। बाद में बुमराह को उन्होंने मिड विकेट पर एक छक्का जड़ा। इसके अलावा मोहम्मद सिराज को भी कोंस्टास ने अच्छी तरह से खेला। ऑस्ट्रेलिया ने जो रणनीति अपनाने का फैसला किया था, उसमें वे काफी हद तक सही साबित हुए और सैम कोंस्टास ने टीम को सीरीज की अब तक दमदार शुरुआत दिलाई है। अगर कोंस्टास जल्दी आउट नहीं होते तो फिर भारत के लिए मुश्किलें बढ़ जाएंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।