Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli admit he Has not been disciplined enough in the last 2 3 innings ahead of Boxing Day Test

विराट कोहली ने किया स्वीकार, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की पिछली 2-3 पारियों में वे अनुशासन में नहीं थे

  • विराट कोहली ने इस बात को स्वीकार किया है कि वे बीजीटी के पिछले दो टेस्ट मैचों में अनुशासन के साथ बल्लेबाजी नहीं कर पाए हैं। पर्थ में शतक जड़ने के बाद वे तीन पारियों में फेल रहे हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 26 Dec 2024 05:57 AM
share Share
Follow Us on

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने इस बात को स्वीकार किया है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की पिछली 2-3 पारियों में वे अनुशासन में नहीं दिखे। पर्थ में शतक जड़ने के बाद विराट कोहली ने एडिलेड में 7 और 11 रन बनाए और ब्रिसबेन में 3 रन बनाकर आउट हुए। ऐसे में भारतीय टीम पर दबाव बढ़ा। यहां तक कि भारत एडिलेड में मैच हार गया, लेकिन ब्रिसबेन टेस्ट बारिश के कारण ड्रॉ रहा। अब सीरीज 1-1 से बराबर है और बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच मेलबर्न में शुरू हो गया है।

इस मैच से पहले विराट कोहली ने रवि शास्त्री से फॉक्स क्रिकेट पर बात करते हुए कहा, "पिछली दो या तीन पारियां वैसी नहीं रहीं जैसा मैं चाहता था। जैसा कि मैंने कहा, मैं वहां टिके रहने और वास्तव में कड़ी मेहनत करने के लिए पर्याप्त अनुशासित नहीं रहा हूं। और यही वह चुनौती है, जो टेस्ट क्रिकेट लेकर आता है।" विराट कोहली ने कहा कि पिछली बार जब उन्होंने आस्ट्रेलिया में खेला था, तब की तुलना में ऑस्ट्रेलिया की पिचें अधिक जीवंत हो गयी हैं।

ये भी पढ़ें:LIVE: बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया 50 के पार, कोंस्टास कर रहे परेशान

विराट ने कहा, "जाहिर है, ये पिचें पिछली बार की तुलना में बहुत ज्यादा जीवंत हैं, जब हमने यहां खेला था। इसलिए, एक अलग दृष्टिकोण की आवश्यकता है, लेकिन यह कुछ ऐसा है जिस पर मुझे बहुत गर्व है कि मैं वहां जाकर अलग-अलग परिस्थितियों का सामना करता हूं और जब टीम चाहती है या मेरी जरूरत होती है, तो आगे रहता हूं। ऐसे में विचार यह है कि जैसा कि मैंने कहा, पूरी तरह से इसमें लग जाओ। वहां जाओ, अपनी आंखें जमाओ, इतनी गेंदें खेलो कि तुम उसके बाद अपना गेम खेलना शुरू कर सको, लेकिन सबसे पहले परिस्थितियों का सम्मान करो।"

ये भी पढ़ें:India की Playing XI से शुभमन गिल बाहर, रोहित शर्मा टॉप ऑर्डर में करेंगे बैटिंग

पूर्व कप्तान ने ये भी माना कि टीम के दृष्टिकोण से हम मानसिक रूप से अच्छी स्थिति में होंगे। उम्मीदों को लेकर उन्होंने कहा, "देखिए, उम्मीदें हमेशा बनी रहती हैं, मुझे लगता है, सबसे पहले अपने देश के लिए खेलना और फिर इतने लंबे समय तक प्रदर्शन करना, उम्मीदें हमेशा बनी रहती हैं। मुझे लगता है कि यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि आप अपनी योजनाओं को समझें और आप उस स्थान को समझें जहां आप हैं।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें