Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sam Konstas is set to make his Test debut on Boxing Day while Travis Head remains an uncertainty

सैम कोंस्टास का ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू कन्फर्म, ट्रैविस हेड हो सकते हैं बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से बाहर

  • सैम कोंस्टास ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने जा रहे हैं, जबकि ट्रैविस हेड बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं। इसकी जानकारी खुद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट की ओर से दी गई है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 24 Dec 2024 08:58 AM
share Share
Follow Us on

नाथन मैकस्वीनी के फेल होने के बाद सैम कोंस्टास को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी दो मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल किया गया है। तीन मैच मैकस्वीनी को ओपनर के तौर पर मिले थे, लेकिन वे इस मौके को भुनाने में असफल रहे। ऐसे में अब सैम कोंस्टास को सीधे प्लेइंग इलेवन में मौका मिलने जा रहा है। इस बात की पुष्टि हो गई है कि सैम कोंस्टास मेलबर्न मे खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने जा रहे हैं, जबकि ट्रैविस हेड बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार सैम कोंस्टास उस्मान ख्वाजा के साथ मेलबर्न टेस्ट मैच में पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे। हालांकि, बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से ट्रैविस हेड बाहर हो सकते हैं। उनको ब्रिसबेन टेस्ट मैच के दौरान चोट लगी थी। सैम कोंस्टास बॉक्सिंग डे पर 468वें ऑस्ट्रेलियाई मेंस टेस्ट खिलाड़ी बन जाएंगे, लेकिन स्टार बल्लेबाज ट्रैविस हेड भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले फिटनेस को लेकर संदेह में हैं। ऐसी ही रिपोर्ट तीसरे टेस्ट मैच के ठीक बाद आई थी।

ये भी पढ़ें:18 साल के बाद पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज खेलेगा वेस्टइंडीज, टीम में इनको मिली जगह

ऑस्ट्रेलिया की टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने क्रिसमस की पूर्व संध्या पर पुष्टि की कि सैम कोंस्टास अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे, 19 वर्षीय कोंस्टास 2011 में 18 वर्षीय पैट कमिंस के बाद बैगी ग्रीन में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन जाएंगे। मैकडोनाल्ड ने मंगलवार को इस बात की भी जानकारी दी कि गाबा में तीसरे टेस्ट के दौरान उन्हें क्वॉड स्ट्रेन हो गया था। हालांकि, उन्हें विश्वास था कि ट्रैविस हेड चौथे टेस्ट मैच से पहले फिट हो जाएंगे, लेकिन स्टार बल्लेबाज को अभी भी कुछ चुनौतियों का सामना करना है।

ये भी पढ़ें:एक ही दिन शुरू होंगे 3 बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच, ये 6 टीमें होंगी मैदान में

इसके अलावा एक और बदलाव टीम में होने वाला है। जोश हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड खेलते हुए नजर आएंगे। जोश हेजलवुड को तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन काफ इंजरी का सामना करना पड़ा था। ऐसे में वे बाकी के दो टेस्ट मैचों में भी खेल नहीं पाएंगे। कोच मैकडोनाल्ड ने कहा है कि एमसीजी की पिच गर्मी के कारण पहले दिन बल्लेबाजी के अनुकूल होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें