Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Boxing Day Tests in 2024 three matches to be played from 26th December including India vs Australia MCG Test

2024 में एक ही दिन शुरू होंगे तीन बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच, IND vs AUS के अलावा ये टीम भी होंगी मैदान में

  • 2024 में एक ही दिन तीन बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच शुरू होने वाले हैं। इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया मैच के अलावा चार और टीमें भी मैदान में होंगी। तीनों टेस्ट मैचों की शुरुआत 26 दिसंबर से होनी है। इनमें सबसे फेमस IND vs AUS मैच ही है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 24 Dec 2024 07:01 AM
share Share
Follow Us on

साल 2024 में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच होलसेल में हो रहे हैं। शायद पहली बार ऐसा होगा, जब एक ही दिन तीन बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच शुरू हो रहे हैं। इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया के अलावा चार और टीमें भी मैदान में होंगी। ऐसे में क्रिकेट फैंस को अगले कुछ दिन तक पूरा मसाला मिलने वाला है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अलावा पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे की टीमें 26 दिसंबर से टेस्ट मैच खेलने वाली हैं। इनमें से दो मैचों का समय एक ही है, जबकि एक मैच का समय अलग है।

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जाना है, जिसकी शुरुआत 26 दिसंबर से होगी। भारतीय समय के अनुसार सुबह 5 बजे से ये मैच खेला जाएगा। वहीं, एक अन्य मैच साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच सेंचुरियन में शुरू होगा। इस मैच की टाइमिंग भारतीय समय के अनुसार दोपहर डेढ़ बजे होगी। इतने ही बजे से अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बुलावायो में खेला जाएगा। इस तरह फैंस अगले कुछ दिन रेड बॉल क्रिकेट का लुत्फ उठाएंगे।

ये भी पढ़ें:स्टोक्स अगले कुछ महीने रहेंगे क्रिकेट से दूर, चैंपियंस ट्रॉफी से भी कटा पत्ता

साल के आखिर में आयोजित होने वाले टेस्ट मैचों को बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच कहा जाता है। इन दिनों ज्यादातर लोगों की छुट्टी होती है तो फैंस बड़ी संख्या में मुकाबला देखने के लिए पहुंचते हैं। यही कारण है कि एमसीजी में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले के लिए सारे टिकट बिक चुके हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच का क्रेज कितना होता है। एमसीजी की दर्शक क्षमता एक लाख से ज्यादा है। फिर भी टिकट सोल्ड आउट हैं। साउथ अफ्रीका वर्सेस पाकिस्तान मैच भी दिलचस्प होगा। डब्ल्यूटीसी फाइनल पर साउथ अफ्रीका की नजरें हैं। इस समय साउथ अफ्रीका की टीम ही पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें