18 साल के बाद पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज खेलेगी वेस्टइंडीज की टीम, स्क्वॉड में इनको मिली जगह
- 18 साल के बाद पाकिस्तान की सरजमीं पर वेस्टइंडीज की टीम टेस्ट सीरीज खेलने के लिए तैयार है। इस दौरे के लिए वेस्टइंडीज की स्क्वॉड का ऐलान हो गया है। अगले महीने इस सीरीज की शुरुआत होगी।
वेस्टइंडीज की टीम करीब दो दशक के बाद पाकिस्तान की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। जनवरी 2025 में दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज होनी है। इससे पहले वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान की सरजमीं पर 2006 में टेस्ट सीरीज खेली थी। 2009 में श्रीलंका की टीम बस पर पाकिस्तान में आतंकी हमला हुआ और इसके बाद से वहां टेस्ट क्रिकेट लंबे समय के लिए बंद हो गई, जो पिछले कुछ ही साल पहले शुरू हुई है। इस सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम का ऐलान भी हो गया है।
वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम में वनडे सीरीज के हीरो को भी जगह मिल गई है, जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था। आमिर जंगू को जनवरी में पाकिस्तान में खेले जाने वाले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में चुना गया है। बांग्लादेश के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल डेब्यू में 83 गेंदों में नाबाद 104 रनों की पारी खेलने वाले जंगू रीजनल क्रिकेट में लगातार परफॉर्म कर रहे हैं। 27 वर्षीय प्लेयर को 15 सदस्यी टीम में शामिल किया गया है। टीम की कप्तानी अभी भी क्रैग ब्रैथवेट के पास है।
वेस्टइंडीज के लिए एक और अच्छी बात ये रही है कि स्पिनर गुडाकेश मोती, जो बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में ड्रॉ हुई टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं थे, टीम में वापस आ गए हैं।शमर जोसेफ चोट के कारण अभी भी टीम से बाहर हैं, जबकि अल्जारी जोसेफ चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। बता दें कि यह सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में दोनों टीमों के लिए आखिरी सीरीज है। दोनों टीमों के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की संभावना नहीं है। 16 जनवरी से पहला टेस्ट खेला जाएगा।
पाकिस्तान दौरे के लिए वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम
क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), जोशुआ डासिल्वा, एलिक एथानेज, कीसी कार्टी, जस्टिन ग्रीव्स, कावेम हॉज, टेविन इमलाच, आमिर जंगू, मिकाइल लुइस, गुडाकेश मोती, एंडरसन फिलिप, केमार रोच, केविन सिंक्लेयर, जेडन सील्स और जोमेल वॉरिकन
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।