Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sam Konstas clashed with Jasprit Bumrah Usman Khawaja Wicket Video Australia trembled Virat Kohli Celebration

जसप्रीत बुमराह से भिड़े सैम कॉन्सटस, भारतीय कप्तान ने ऐसे दिया जवाब; ऑस्ट्रेलिया थर-थर कांपा

  • जब जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा से जल्द गेंद खेलने के लिए तैयार होने को कहा तो नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े सैम कॉन्सटस उनसे बहस करने लगे। दोनों खिलाड़ी एक दूसरे की ओर बढ़ ही रहे थे कि अंपायर ने उन्हें बीच में आकर रोक दिया।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 3 Jan 2025 01:00 PM
share Share
Follow Us on

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया सिडनी टेस्ट के पहले दिन का अंत बड़ी ही गर्मा-गर्मी के साथ हुआ। आखिरी ओवर में जसप्रीत बुमराह और सैम कॉन्सटस के बीच तगड़ी बहस हुई जिसका जवाब भारतीय कप्तान ने उस्मान ख्वाजा के विकेट के साथ दिया। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया पहली पारी में 185 रनों पर ढेर हो गई, जिसके जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 9 रन बोर्ड पर लगाए। भारत के पास अभी भी 176 रनों की बढ़त है। बुमराह और कॉन्सटस की इस तू-तू मैं-मैं के बाद दूसरे दिन का खेल रोमांचक होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें:मिचेल स्टार्क की आग उगलती गेंदबाजी, चोटिल ऋषभ पंत के हाथ पर पड़ा नील

जसप्रीत बुमराह और सैम कॉन्सटस की बहस की घटना ऑस्ट्रेलियाई पारी के तीसरे ओवर की है। चौथी गेंद के बाद उस्मान ख्वाजा तैयार होने के लिए काफी समय ले रहे थे। दरअसल, दिन का खेल खत्म होने में समय काफी कम बचा था और भारत एक और ओवर डालना चाहता था, मगर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज इसी ओवर के साथ दिन के खेल को खत्म करना चाहते थे।

जब जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा से जल्द गेंद खेलने के लिए तैयार होने को कहा तो नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े सैम कॉन्सटस उनसे बहस करने लगे। दोनों खिलाड़ी एक दूसरे की ओर बढ़ ही रहे थे कि अंपायर ने उन्हें बीच में आकर रोक दिया।

ये भी पढ़ें:रोहित की टेस्ट पारी का हो चुका अंत! गावस्कर समेत तीन दिग्गजों ने की भविष्यवाणी

ओवर की आखिरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा का शिकार किया। इस विकेट के बाद वह जश्न मनाने टीम के पास नहीं गए बल्कि 19 साल के सैम कॉन्सटस के आगे जाकर खड़े हो गए। इतने में स्लिप पर खड़े विराट कोहली ने भी उनके आगे से निकलते हुए टीम के साथ जश्न मनाया। आप भी देखें वीडियो-

भारत के लिए ऋषभ पंत 40 रनों के साथ हाइएस्ट स्कोरर रहे। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए स्कॉट बोलैंड ने चार तो मिचेल स्टार्क ने तीन और पैट कमिंस ने दो विकेट चटकाए। भारतीय पारी के दौरान वॉशिंगटन सुंदर के विकेट को लेकर भी बवाल हुआ। स्निको मीटर ने एक बार फिर टीम इंडिया को धोखा दिया, सुंदर के बैट और ग्लव्स पर लगे बिना स्निको मीटर पर हरकत हुई और थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट दिया। पंत एक बार फिर पुल शॉट मारने के प्रयास में वह आउट हुए। वहीं विराट कोहली का भी हाल कुछ ऐसा ही रहा, इस सीरीज में वह 7वीं बार स्लिप में कैच आउट हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें