Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rishabh Pant hand got bruised Mitchell Starc fiery bowling 144.6 kph ball hit his helmet

मिचेल स्टार्क की आग उगलती गेंदबाजी, ऋषभ पंत के हाथ पर पड़ा नील; 144.6 kph की गेंद हेलमेट पर जा लगी

  • दूसरे सेशन के दौरान मिचेल स्टार्क की एक गेंद ऋषभ पंत के बाएं हाथ पर जाकर लगी। भारतीय बल्लेबाज दर्द से कहराने लगा। कुछ ही सेकंड बाद उनके हाथों में नील भी पड़ गया।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 3 Jan 2025 10:00 AM
share Share
Follow Us on

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच सिडनी में खेला जा रहा है। पहले दो सेशन में टीम इंडिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाए हैं। क्रीज पर ऋषभ पंत के साथ रविंद्र जडेजा मौजूद हैं। सिडनी की घास से भरी पिच पर भारतीय बल्लेबाजों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। पिच पर पड़ने के बाद गेंद काफी हरकतें कर रही है जो उन्हें परेशान कर रही है। इसी वजह से कई गेंदें ऋषभ पंत के शरीर पर जाकर लगी। भारतीय बल्लेबाज के चोटिल होने की वजह से 2-3 बार मैच भी रुका।

ये भी पढ़ें:विराट के मैदान पर आते ही दिखी ये 'लव-हेट' स्टोरी, आउट-नॉटआउट पर भी बवाल

ऋषभ पंत एक छोर पर डटे हुए हैं और 80 गेंदों पर 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 32 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। दूसरे सेशन के दौरान मिचेल स्टार्क की एक गेंद ऋषभ पंत के बाएं हाथ पर जाकर लगी। भारतीय बल्लेबाज दर्द से कहराने लगा। कुछ ही सेकंड बाद उनके हाथों में नील भी पड़ गया। फीजियो ने उनके हाथों में बर्फ का सेका किया हाथ पर टेपिंग कर दी।

ये भी पढ़ें:वे क्यों नहीं कहते कि रोहित को ड्रॉप…बुमराह के बयान पर भड़का पूर्व क्रिकेटर

इसके बाद स्टार्क के अगले ही ओवर में 144.6 kph की एक गेंद ऋषभ पंत के हेलमेट पर जा लगी। पंत काफी जूझारू पारी खेल रहे हैं और उनकी ओर से इसी तरह की पारी की फिलहाल टीम इंडिया को जरूरत है। देखें वीडियो-

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने पहले सेशन में 3 विकेट के नुकसान पर 57 रन बनाए। लंच ब्रेक तक भारत ने यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल और शुभमन गिल के रूप में तीन विकेट खोए। गिल तो लंच ब्रेक की आखिरी गेंद पर आउट हुए।

दूसरे सेशन में ऑस्ट्रेलिया को एकमात्र विकेट विराट कोहली के रूप में मिला, जो उनके लिए काफी बड़ा था। ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा के बीच 5वें विकेट के लिए 111 गेंदों पर 35 रनों की साझेदारी हो गई है। उम्मीद है कि आखिरी सेशन में भी यह दोनों बल्लेबाज अपना विकेट नहीं गंवाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें