Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Salman Agha all round performance and Saim Ayub century help Pakistan beat South Africa in the first ODI

सलमान आगा के हरफनमौला प्रदर्शन के साथ सैम अयूब का शतक, पाकिस्तान ने पहले वनडे में साउथ अफ्रीका को रौंदा

  • पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को पहले वनडे में 3 विकेट से हराकर तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पाकिस्तान की इस जीत के हीरो सलमान आगा रहे जिन्होंने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 18 Dec 2024 08:44 AM
share Share
Follow Us on

मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को पहले वनडे में 3 विकेट से हराकर तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पाकिस्तान की इस जीत के हीरो सलमान आगा रहे जिन्होंने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। पहले गेंदबाजी में उन्होंने चार विकेट चटकाए, उसके बाद रन चेज में मुश्किल में फंसी टीम के लिए 82 रनों की नाबाद पारी खेली। उनको इस शानदार परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। सलमान आगा के अलावा 22 साल के सैम अयूब ने शतक जड़ सुर्खियां बटोरी। बता दें, साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान के सामने 240 रनों का टारगेट रखा था, इस स्कोर को मेहमान टीम ने आखिरी ओवर में 3 विकेट रहते चेज किया।

पाकिस्तान ने 240 रन के टारगेट के जवाब में 20वें ओवर में चार विकेट 60 रन पर गंवा दिये थे। सलमान को एडेन माक्ररम की गेंद पर विकेट के पीछे जीवनदान मिला जब वह छह रन पर थे। इसके बाद उन्होंने कोई मौका नहीं दिया।

वहीं सईम ने दूसरा वनडे शतक लगाते हुए 119 गेंद में 109 रन बनाये। वह कैगिसो रबाडा को पुल शॉट खेलने के प्रयास में फाइन लेग में कैच दे बैठे। उन्होंने सलमान के साथ 141 रन की साझेदारी की।

इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनने वाली दक्षिण अफ्रीका टीम को टोनी डि जोर्जी और रियान रिकेलटन ने अच्छी शुरूआत दी और पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 70 रन बना लिये। इसके चार ओवर बाद ही हालांकि दक्षिण अफ्रीका का स्कोर चार विकेट पर 88 रन था। सलमान ने शीर्षक्रम की बखिया उधेड़ दी।

हेनरिक क्लासेन ने 97 गेंद में 86 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें