रोहित शर्मा के निशाने पर वीरेंद्र सहवाग का महारिकॉर्ड, इस मामले में बनना चाहेंगे भारत के नंबर-1 बल्लेबाज
- वीरेंद्र सहवाग ने अपने करियर में खेले 103 टेस्ट मैचों की 178 पारियों में 90 छक्के जड़े थे, वहीं रोहित शर्मा 87 छक्कों के साथ इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं।
बांग्लादेश को टेस्ट और टी20 सीरीज में 5-0 से रौंदने के बाद भारत का अगला असाइनमेंट न्यूजीलैंड के खिलाफ है। टीम इंडिया को 16 अक्टूबर से शुरू हो रही तीन मैच की टेस्ट सीरीज के लिए कीवी टीम की मेजबानी करनी है। इस सीरीज में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की नजरें वीरेंद्र सहवाग के एक महारिकॉर्ड पर होगी। सहवाग के नाम टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड है, मगर अब हिटमैन उनसे ज्यादा दूर नहीं रह गये हैं। उम्मीद है कि पहले ही टेस्ट में सहवाग को पछाड़ रोहित टेस्ट में भारत के नए सिक्सर किंग बनेंगे।
वीरेंद्र सहवाग ने अपने करियर में खेले 103 टेस्ट मैचों की 178 पारियों में 90 छक्के जड़े थे, वहीं रोहित शर्मा 87 छक्कों के साथ इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं। रोहित शर्मा ने यह 87 छक्के 61 मैच की 105 पारियों में जड़े हैं।
इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड पहला टेस्ट बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। यह मैदान बल्लेबाजों को खूब रास आता है, बाउंड्री छोटी होने की वजह से खिलाड़ी यहां छक्के लगाना खूब पसंद करते हैं। ऐसे में रोहित पहले ही टेस्ट में वीरेंद्र सहवाग के इस रिकॉर्ड को तोड़ना चाहेंगे।
टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज-
वीरेंद्र सहवाग- 90
रोहित शर्मा- 87
एमएस धोनी- 78
सचिन तेंदुलकर- 69
रविंद्र जडेजा- 66
भारत और न्यूजीलैंड की टीम ने इस सीरीज के लिए अपने-अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। आईए दोनों टीमों पर एक नजर डालते हैं-
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप
रिजर्व खिलाड़ी- हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, मयंक यादव और प्रसिद्ध कृष्णा।
न्यूजीलैंड- टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (केवल पहला टेस्ट), मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, विल ओ'रुरके, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिचेल सेंटनर, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी (दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए), टिम साउथी, केन विलियमसन (पहले मैच के लिए अभी उपलब्ध नहीं) और विल यंग
इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड शेड्यूल-
पहला टेस्ट, 16 से 20 अक्टूबर, बेंगलुरु में
दूसरा टेस्ट, 24 से 28 अक्टूबर, पुणे में
तीसरा टेस्ट, 1 से 5 नवंबर, मुंबई में
(सभी मैच भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े 9 बजे शुरू होंगे)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।